औरैया18दिसम्बर*प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शिकायतों सही निस्तारण न करने पर उन्हें चिन्हित कर सूबे के मुखिया को अवगत करायेंगे -: श्याम राजपूत
औरैया उ.प्र. आज जिला काउन्सिल का चुनावी प्रक्रिया के दौरान मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने जनपद औरैया की बिधानसभा दिबियापुर बिधायक एवं मा. कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के पुत्र श्याम राजपूत से कचहरी में मुलाक़ात की,
चंद मिनट की मुलाक़ात में राज्य मंत्री का पुत्र होनें के साथ एक अधिवक्ता होनें के नाते सतेन्द्र सेंगर ने जन समस्याओं की चर्चा करते हुये कहा हैकि मौजूदा सरकार में प्रशासनिक अधिकारी निरंकुश है जोकि मनमानी तौर पर कार्य करते हुये सरकार की क्षवि को धूमिल किया जा रहा है, इस क्रम में श्याम राजपूत ने सतेन्द्र सेंगर कहा हैकि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतत्व में भाजपा सरकार जनहित के कार्य करते हुये उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त करने में सफल रही है, श्याम राजपूत जी कहा हैकि यदि कोई प्रशासनिक अधिकारी मनमानी तौर पर कार्य कर रहा है, जोकि पीड़ित की समस्याओं का सही निस्तारण नही कर रहा है, तो उसकी शिकायत सूबे के मुखिया तक पंहुचाकर ऐसे अधिकारियो के बिरुद्ध कार्यवाही की अपील की जायेगी,
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग