December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18अक्टूबर*वार्ड बॉय के पुत्र ने आईआईटी टेस्ट पासकर पाई सफलता*

औरैया18अक्टूबर*वार्ड बॉय के पुत्र ने आईआईटी टेस्ट पासकर पाई सफलता*

औरैया18अक्टूबर*वार्ड बॉय के पुत्र ने आईआईटी टेस्ट पासकर पाई सफलता*

*औरैया।* विकासखंड अजीतमल कस्बा बावरपुर मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी वार्ड बॉय कमलेश कुमार जोकि वर्तमान में इटावा मोतीझील अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर तैनात है। उनके पुत्र अर्पित कुमार ने हाल ही में हुए आईआईटी टेस्ट में सफलता हासिल की है। जिस पर उसे चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। उपरोक्त जानकारी अर्पित के चाचा जोकि औरैया अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत हैं , उन्होंने इस आशय की जानकारी दी है।
जनपद इटावा मोती झील जिला अस्पताल में तैनात कस्बा बाबरपुर मोहल्ला शिवाजी नगर औरैया निवासी वार्ड बॉय कमलेश कुमार के पुत्र अर्पित कुमार ने पहली बार में ही जेईई एडवांस परीक्षा पास करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। उसने ऑल इंडिया परीक्षा में रैंक 10076 तथा एससी कैटागरी 223 हासिल की है। बताया जाता है कि अर्पित ने हाई स्कूल 2019 में सेंटमेरी इंटर कॉलेज इटावा से तथा इंटरमीडिएट 2021 में माउंटलिटेरा जी कॉलेज से उत्तीण की है। अर्पित का कहना है कि वह निकट भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करेगा , तथा देश सेवक करने को वह दृढ़ प्रतिज्ञ है। हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में उसने कॉलेज टॉप किया था। अर्पित की सफलता पर जहां एक ओर उसके माता-पिता तथा चाचा संदीप व उसकी चाची के अलावा अन्य रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों ने खुशी जताते हुए ढेर सारी बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही उपरोक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों के साथ ही जनपद वासियों ने सफलता पाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.