औरैया18अक्टूबर*दिमागी बुखार से एक बच्चे की मृत्यु*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में दिमागी बुखार की चपेट में आकर एक बच्चे की मृत्यु हो गई। वहीँ फफूंद नगर में एक युवक भी डेंगू से पीड़ित निकला है। स्वास्थ टीम ने नगर में पहुच कर खून के सेम्पल लिए तथा दवाएं वितरित की।
थाना क्षेत्र के गांव बढुआ निवासी संजय सिह के सात वर्षीय पुत्र गोपाल को ग्यारह अक्टूबर को बुखार से पीड़ित हो गया था। परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया , लेकिन आराम न मिलने पर परिजन रविवार को उसे चिचौली अस्पताल ले गये। जहां से दो घण्टे बाद उसे सैफई के लिए रिफर कर दिया गया। सैफई में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु का कारण (मैनिंजाइटिस) दिमागी बुखार बताया गया है। मृत्यु की खबर आते ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। वहीँ फफूंद नगर में भी डेंगू का असर देखने को मिला। मोहल्ला तहारपुर निवासी अमन कुमार पुत्र जय किशन की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई थी। ड़ेंगू बुखार का इलाज करनवाने के लिये वह सैफई अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉ0 अरुण कुमार,फार्मेसिष्ट दीपक, कुमार, फार्मेसिष्ट गौरव कुमार, एलटी सौरभ कुमार, स्वास्थ्य पर्वेक्षक जेडी चौधरी व शिवेंद्र सिह चौहान ने मुहल्ला तहारपुर में पहुच कर 21 लोगो के खून के सैम्पल लिए तथा 52 लोगो को दवाएं वितरण की गई।
More Stories
पंजाब23दिसम्बर24*सरबत दा भला ट्रस्ट ने 70 जरूरतमंद लोगों को चैक बांटे
हल्द्वानी23दिसम्बर24*हल्द्वानी नगर निगम मेयर सीट सामान्य होते ही राज्य आंदोलनकारी,
रायबरेली23दिसम्बर24*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल ,सलेथू की छात्रा अनन्या सिंह ने स्कूल का नाम किया रोशन