औरैया17सितम्बर*जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती*
*फोटो परिचय। रोडवेज डिपो वर्कशॉप में पूजा-अर्चना कराते आचार्य एवं मौजूद कर्मचारीगण*
*औरैया।* जनपद में 17 सितंबर शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती और हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम पूर्वक मनाई गई। वही कल कारखानों के अलावा औरैया रोडवेज डिपो वर्कशॉप में हवन पूजन के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। इसके साथ ही औजारों की भी पूजा हुई , तथा कर्मचारियों ने डिपो की बसों पर स्वास्तिक चिन्ह बनाया। जनपद के विभिन्न कस्बों में भी विश्वकर्मा जयंती मनाई गई है।
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जनपद में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर विभिन्न कल कारखाने में कोई काम नहीं हुआ। प्रतिष्ठानों के संचालकों ने अपने- अपने प्रतिष्ठान पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। जबकि स्थानीय रोडवेज बस डिपो वर्कशॉप में एआरएम आरएस चौधरी के सौजन्य से भगवान विश्वकर्मा की हवन पूजन के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान पंडित आचार्य आशुतोष द्विवेदी ने रोडवेज कर्मचारियों के साथ हवन पूजन किया। हवन पूजन के दौरान स्टेशन इंचार्ज ऊषा शर्मा , फोरमैन लालमन , मैकेनिक पातीराम , बॉडी मैकेनिक डीसी तिवारी , केंद्र प्रभारी मनोज मिश्रा , लिपिक ईश्वरानंद शुक्ला , वरिष्ठ लिपिक आर एन दुबे , कैशियर दिनेश बाबू , मैकेनिक दीपक शर्मा व सुभाष चंद्र के अलावा पूर्व सभासद रामू पेंटर मौजूद रहे। इसी तरह से जनपद के कस्बा दिबियापुर , कंचौसी , सहायल , सहार , बेला , एरवाकटरा , बिधूना , अछल्दा , फफूंद , अटसू , अजीतमल , बाबरपुर , मुरादगंज , अयाना आदि में भी विश्वकर्मा जयंती मनाये जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा