औरैया17दिसम्बर2022*नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में व नगर पालिका औरैया के द्वारा बनाए गए रेन बसेरा का एडीएम ने निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने जनपद भ्रमण के दौरान नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में व नगर पालिका औरैया के द्वारा बनाए गए चड्डा टॉकीज के पास रेन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि रेन बसेरे में आने जाने वाले लोगों के लिए सर्दी से बचाव हेतु साफ बिस्तरों की समुचित व्यवस्थाएं कर दी जाएं तथा साफ सफाई, सुरक्षा के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने रात्रि में रेन बसेरे के आसपास व मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने के लिए भी निर्देशित किया।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*