औरैया17अगस्त21*लावारिस पड़ी नवजात बच्ची की पुलिस ने बचाई जान*
*सराहनीय कार्य के लिए जनता के लोग पुलिस को दे रहे बधाई*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमपुर से मुढ़ी जाने वाली सड़क पर एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी होने की सूचना मंगलवार की सुबह पुलिस अधीक्षक को मिली। जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से बच्ची हो पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची , और झाड़ियों में पड़ी एक दिन की नवजात बच्ची को बरामद कर लिया। इसके बाद उसे जिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के इस सराहनीय कार्य को लेकर जनता के लोग पुलिस प्रशासन को बधाई दे रहे हैं।
क्षेत्र के ग्राम करमपुर से मुढ़ी जाने वाली सड़क पर मंगलवार की सुबह एक नवजात बच्ची पड़ी होने की सूचना पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम को मिली। जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस आशय की जानकारी पुलिस को देते हुए बच्ची को बरामद करने के लिए निर्देश दिए। जिसपर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची , और झाड़ियों में पड़ी एक दिन की नवजात बच्ची को घायलावस्था में बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उपरोक्त नवजात बच्ची को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। नवजात बच्ची की जान बचाई जाने को लेकर इस सराहनीय कार्य के लिए जनता के लोग पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए बहुत-बहुत बधाई दे रहे हैं। जन चर्चा है कि कोई कुंवारी लड़की अथवा निराश्रित महिला ने लोक लज्जा के डर से नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया होगा। बच्ची को बरामद करने वालों में पीआरवी पुलिस के कां० सतेन्द्र सविता, हे0 का0 विनोद कुमार “चालक” व होमगार्ड शिशुपाल का सहयोग रहा। पुलिस द्वारा बच्ची को समय से वरामद कर देने , तथा अस्पताल में भर्ती कराए जाने को लेकर उसे समय से इलाज मिल गया। जिससे उसकी जान बच गई। आवश्यक कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को भी अवगत कराया गया है।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*