December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया17अक्टूबर*नई किरण प्रोजेक्ट के तहत हुए सुलह समझौते*

औरैया17अक्टूबर*नई किरण प्रोजेक्ट के तहत हुए सुलह समझौते*

औरैया17अक्टूबर*नई किरण प्रोजेक्ट के तहत हुए सुलह समझौते*

*औरैया।* महिलाथाना में आयोजित नई किरण प्रोजेक्ट की महिला थानाध्यक्ष प्रीती सेंगर व प्रोजेक्ट के कोआर्डिनेटरों ने पति-पत्नी के विवादित मामलों की सुनवाई शुरू की। इस दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोहना निवासी संगीता पुत्री लोकेश कुमार व इटावा जिले के गांव भगरा लच्छी निवासी मुकेश कुमार पुत्र शिवचरन, कानपुर देहात क्षेत्र के गांव कबीर नगर निवासी कामनी पुत्री खासिया व अयाना थाना क्षेत्र के गांव सेंगनपुर निवासी कलीम पुत्र हाकिम, कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव रसधान निवासी दीक्षा पुत्री बलवंत व अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर के मोहल्ला शिवाजीनगर निवासी शनि कठेरिया, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव जुलूपुर निवासी साधना पुत्री मिलन व अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव कर्धिया निवासी आनंद पुत्र छविनाथ सिंह ने आपसी वार्ता के बाद गलत-फहमियों को दूर कर साथ रहने की रजामंदी दी। इसी तरह से जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुर अहीर निवासी अंगूरी देवी पुत्री लालता प्रसाद व सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भाऊपुर निवासी विष्णु पुत्र रामसागर, अयाना थाना क्षेत्र के गांव तुर्कीपुर भगवानदास निवासी सुनीता देवी पुत्री विष्णुकांत व अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कसबा अटसू के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी अनिल बाबू पुत्र छोटेलाल, बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुचौली निवासी रजनी पुत्री विनोद व कानपुर देहात के गांव सिठमरा थाना रुरा निवासी अंकित कुमार पुत्र रमेश कुमार, अयाना थाना क्षेत्र के गांव मिश्रपुर मानिकचंद्र निवासी काजल पुत्री स्व.जितेंद्र सिंह व कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कालोनी निवासी रामवीर सिंह पुत्र शिवपाल सिंह तथा सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पन्हर निवासी संध्या पुत्री सिद्धेश्वर व इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के गांव मानिकपुर मोहन निवासी नवीन कुमार पुत्र स्व.अनिल कुमार ने भी आपसी वार्ता के बाद मतभेद भुलाते हुए फिर से साथ रहने की सहमति दी। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि शेष बची फाइलों में सुनवाई के लिए आगे की तिथि निर्धारित की गई है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.