औरैया16सितम्बर*बीएसपी जिला पंचायत सदस्य पर मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा*
*दिबियापुर,औरैया।* औद्योगिक दिबियापुर की कलेक्ट्री रोड पर परचून की दुकान चलाने वाली एक महिला की तहरीर पर सहार क्षेत्र के बसपा जिला पंचायत सदस्य अर्पित यादव व उनके भाई तथा कार चालक समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट छेड़खानी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। आरोप है कि महिला में डिस्पोजल गिलास नहीं देने पर दुकानदार महिला तथा उसकी बेटियों के साथ मारपीट व अभद्रता की है। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।बताते हैं दिबियापुर के कलेक्ट्री रोड पर ही रहने वाले जिला पंचायत सदस्यअर्पित यादव भाई अंकित यादव कार चालक सेवाराम बाथम, शिवम यादव पर आरोप है। कि उक्त लोगों ने महिला द्वारा की गई मारपीट करके महिला की बेटियों को निशाना बनाया गया। इसी दौरान बचाने के लिए महिला का पति पर सरिया से चोट की गई ।जिससे वह घायल हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है जल्दी अभियुक्तों की जाएगी।
More Stories
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹