औरैया16सितम्बर*घर के पास बंधी एक दर्जन बकरियां चोरी*
*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बहार बंधी 12 बकरी आज्ञात चोरों ने बीती रात्रि चोरी करके ले गये। सुबह जागने पर बकरी मालिक को जानकारी हुई। थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर निवासी शिव दयाल खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बारिश की वजह से उसने अपनी 12 बकरी घर के पास में रखी झोपड़ी में बांध दी और सो गया। बीती रात्रि आज्ञात चोरों के द्वारा बकरियों को चोरी करके ले गये। सुबह जागे किसान के देखने पर उसके होश उड़ गये। किसान ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नही मिल सका। पीडित ने थाने में बकरी चोरी की शिकायत की है।
इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-