*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ*
औरैया16मार्च*गोमती नदी में नाव पलटी*
*एक शव बरामद दो की डूबने की आशंका*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम हँसराजपुर के निकट बिगिनिया घाट के उस पार गोमती नदी में नाव पलटने से तीन लोग डूब गये हैं।एक व्यक्ति का शव नदी से बरामद हुआ है।
मवई थाना क्षेत्र के ग्राम समगढ़ा मजरे हँसराजपुर के राम प्रसाद के यहां भण्डारा था।बाराबंकी जिले के थाना सुबेहा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 13 लोग नाव पर सवार होकर आ रहे थे।बताया जाता है नदी की बीच धारा से पहले ही नाव असंतुलित होकर पलट गयी।नाव पर सवार राम कुमार घोसिया मऊ,पिंटू गढ़ी,राज बक्श तिवारी पुर,सुमिरन नट बीरन,राम चन्द्र लहन पुरवा,मायाराम पुरवा,भवानी भीख सुरती का पुरवा,सुनील तिवारी पुर,विश्वनाथ मीन नगर,राम बक्श गढ़ी घोसिया मऊ किसी तरह तैर कर निकल गये।सूचना पाकर उपजिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल यादव,सीओ सुरेंद्र प्रताप सिंह,मवई के थाना प्रभारी नीरज सिंह तथा हैदरगढ़ के एसडीएम तथा सीओ हैदरगढ़ व सुबेहा के थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ पहंच कर नदी में जाल डलवाया।गोता खोरों की मदद से नदी में डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू कराई।गोताखोरों ने सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम सुरती का पुरवा के सूर्य बख़्श पुत्र गुरुदीन 60 वर्ष का शव निकाला।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि घटना स्थल बाराबंकी जिले में पड़ता है।अभी भी दो लोग लापता हैं उनकी तलाश जारी है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*