औरैया16अगस्त*ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान की टीम द्वारा अटल जी की पूर्ण तिथि पर कार्य कोष्ठि का आयोजन किया गया
16 अगस्त 2022 को ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान की टीम द्वारा अटल जी की पूर्ण तिथि वा आजादी अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी महोदय जी की अध्यक्षता में एक भव्य कार्य कोष्टि का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय कवि ओम प्रकाश शुक्ला (अज्ञात), अजय अंजाम शुक्ला एवं अलीगढ़ से रुबिया जी ने काव्य पाठ पढ़कर सैकड़ों तिरंगा यात्रा में आए कम्युनिटी वर्कर एवं दीनदयाल उपाध्याय के छात्र छात्राओं को अपनी कविता के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया सर्वप्रथम माननीय जिलाधिकारी के अनुरोध पर अज्ञात जी ने कविता पढ़ते हुए कहा परार्थ स्वार्थ पर हमेशा भारी है यह देश शहीदों का सदैव से आभारी है इसके पश्चात राष्ट्रीय कवि अंजाम जी ने कविता पढ़ते हुए कहा देश भक्ति झटपट आती भावना का भोग है झटपट आती चेतना में भी निरंतर योग है राष्ट्रीय कवित्री रूबिया खान अपनी कविता के माध्यम से कहा कश्मीर से कन्याकुमारी तक तिरंगा लहराएंगे और जल है तो जीवन है जल को हम बचाएंगे यह संदेश हर घर जाकर हम सब को पहुंचाएंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला अधिकारी पी सी श्रीवास्तव आई0ए0स0 ने कहा यहां की मिट्टी मस्त किए रहती है मुझे यहां का जर्रा जर्रा आफताब बन के हंसता औरैया औरों के लिए बसता होगा जमीन पर मेरे लिए मेरा औरैया मेरे दिल में बसता है । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय श्री राम मिश्रा व जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जागरूकता गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर अनेकों ग्राम पंचायतों के लिए हर घर जल जागरुकता एवं शुद्ध पेयजल के लिए रवाना की गई इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिशासी अधिकारी जल निगम औरैया डीपीएमयू जल जीवन मिशन औरैया इंडियन ह्यूम पाइप जल जीवन मिशन औरैया संस्था निदेशक श्री राजवर्धन शुक्ला संस्था कोषाध्यक्ष अनुराधा शुक्ला वृद्धा आश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल ग्राम प्रधान जल जीवन मिशन के संस्था के समस्त कर्मचारी गण कम्युनिटी वर्कर सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे
More Stories
हरदोई7जुलाई25*दिनदहाड़े फायरिंग से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, 07 घायल*
लखनऊ7जुलाई25*गोमतीनगर, फन मॉल के बाहर महिला कार चालक ने युवक को मारी टक्कर – हालत नाजुक
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*