July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14नवम्बर*स्वास्थ्य उपेंद्र उपकेंद्र विनपुरापुर का हाल-बेहाल*

औरैया14नवम्बर*स्वास्थ्य उपेंद्र उपकेंद्र विनपुरापुर का हाल-बेहाल*

औरैया14नवम्बर*स्वास्थ्य उपेंद्र उपकेंद्र विनपुरापुर का हाल-बेहाल*

*गांव में फैल रहे हैं संक्रामक रोग ग्रामीण परेशान स्वास्थ्य विभाग मौन*

*औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र के ग्राम विनपुरापुर में बने स्वास्थ्य उप केंद्र का हाल-बेहाल है। स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ गंदगी एवं जलभराव का आलम है वही इमारत भी जर्जर हो गई है स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक एवं तमाशाई बना हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार अवगत कराए जाने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुली गांव में संक्रामक रोग फैल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों की समस्याओं को अनदेखा किए हुए हैं। ग्रामीणों ने इस मामले को शासन तक पहुंचाने की गुहार लगाई है।
प्राथी धीरेंद्र प्रताप सिंह गौर उर्फ विष्णु सिंह निवासी ग्राम न्याय पंचायत बिनपुरापुर ग्राम पंचायत बिनपुरापुर जिला औरैया ने बताया कि उसकी पंचायत में बना स्वास्थ्य उपकेंद्र सीएचसी दिबियापुर के अंर्तगत आता है। यहां बने भवन निर्माण को लगभग 12-13 वर्ष हो चुके हैं। तब से अबतक कोई भी निर्माण, परिसर में रंगाई-पुताई व मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। कई बार मौखिक व लिखित शिकायत शासन व प्रशासन को की गयी, परंतु आज तक किसी ने भी सुध नहीं ली और न पंचायत में कोई समुचित व्यवस्था स्वास्थ विभाग के द्वारा की गई है। जिसके कारण यहां स्वास्थ्य विभाग के भवन के पास गंदगी का अंबार है, तथा ग्राम पंचायत में भी कई लोग वायरल फीवर से पीड़ित हैं। ग्राम पंचायत में मच्छरों का आतंक है। वायरल फीवर से पीड़ित रोगी धीरेंद्र प्रताप सिंह गौर, मोनू , लक्ष्मी व पूजा के अलावा अन्य प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि उनकी आवाज सुनी जाए एवं शासन-प्रशासन तक पहुंचाई जाए, जिससे ग्राम पंचायत में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके एवं जनहित में ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सके। इस संबंध में जब सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव से दूरभाष के माध्यम से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर धरातलीय निरीक्षण कराया जाएगा। इसके साथ ही सहानुभूति पूर्वक ग्रामीणों की समस्याओं का निदान किया जाएगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.