औरैया14जुलाई*जिलाधिकारी, प्रकाश चंद श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने फफूंद सदर बाजार का पैदल भृमणकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा* ।
*फफूंद/औरैया* ।
*जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने फफूंद सदर बाजार का पैदल भृमणकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलने को कहा और हिदायत दी कि आगे से हेलमेट न लगाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।** *उन्होंने कहा कि प्रायः देखा गया है कि जरा सी लापरवाही करने से दुर्घटना के समय जीवन खतरे में पड़ जाता है* *और कभी जान भी चली जाती है इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं। उन्होंने वाहन पर अधिक सवारी भी न बैठाने के लिए कहा।*
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*