ब्रेकिंग न्यूज़
औरैया13सितम्बर*बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी शख्त कार्यवाही-एसपी
बच्चा चोरी के शक में हरी के पुरवा गांव में एक साधु भीख मांगने वाले की कुछ लोगों ने की थी पिटाई औरैया पुलिस ने की सख्त कार्यवाही। पीड़ित साधु को घर से लबुलाकर कराई गई डॉक्टरी साधु को पीटने वाले युवकों पर कराया गया मुकदमा दर्ज दो गिरफ्तार बाकी के गिरफ्तारी के लिए टीमें की गई गठित। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने उच्च स्तरीय जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी 24 घंटे में तथ्यों को पेस करने का दिया समय।
समस्त थानाध्यक्षों को पीस कमेटी की बैठकों में ग्राम प्रधान ग्राम चौकीदार आदि संभ्रांत व्यक्तियों के बीच की जाए चर्चा जिससे ऐसी घटनाओं पर लगे रोक लोगों को करे जागरूक। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने कहा किसी भी दशा में कानून को हाथ में लेने की नहीं है जरूरत आवश्यकता पड़ने पर डायल करें 112 या थाना पुलिस को सूचित तुरंत की जाएगी मदद।
औरैया से
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*