July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया13सितम्बर*आमने सामने हुई भिड़ंत में बड़ा हादसा टला*

औरैया13सितम्बर*आमने सामने हुई भिड़ंत में बड़ा हादसा टला*

औरैया13सितम्बर*आमने सामने हुई भिड़ंत में बड़ा हादसा टला*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* कस्बा ऐरवाकटरा के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम रघुनाथपुर मोड़ के समीप आज दोपहर लगभग दो बजकर तीस मिनट पर दो पिकअप आपस मे टकरा गई। जिससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी।किशनी की तरफ से आ रही यूपी 84 टी 7051चालक रोहित पुत्र रामदास निवासी इटावा एवं बिधूना की तरफ से जा रही यूपी 79 टी 4060 कस्बा के रघुनाथपुर मोड़ पर आमने- सामने टकरा गई। एक्सीडेंट की आवाज से आस-पास के कस्बावासी घटना स्थल की ओर दौड़े, और मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनों ही चालक सुरक्षित थे। कस्बावासियों के द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी। थानाध्यक्ष राम सहाय पटेल ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा तो किसी भी प्रकार से कोई भी घायल नही था, परंतु दोनों पिकअप (गाड़ी) क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिनको साइड में लगा दिया गया। खबर लिखे जाने तक किसी की तरफ से तहरीर नही दी गयी है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.