औरैया13मार्च*पीतांबरा वाटिका बेला रोड दिबियापुर में बिप्र वंश की संपन्न हुई बैठक
प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को दिबियापुर नगर में विप्र वंश औरैया की होने वाली बैठक आज पीतांबरा वाटिका बेला रोड दिबियापुर में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता श्री अरविंद कुमार त्रिवेदी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने की आज की बैठक में विप्र वंश के संयोजक महेश पांडे द्वारा विप्र वंश को व्यापक एवं जनपद के हर परिवार तक पहुंचाने के उद्देश्य सहित कई प्रस्ताव बैठक में चर्चा के लिए रखे गए
प्रस्ताव संख्या 1- विप्र वंश संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में विवाह योग्य वर व कन्या के बारे में जानकारी समाज के बीच उपलब्ध कराना है इसके लिए प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को विप्र वंश में आपसी परिचय व मेल मिलाप के लिए बैठक होंगी,
2- विप्र वंश संगठन जनपद औरैया के प्रत्येक ब्राह्मण परिवार का है औरैया जनपद के ब्राह्मणों का एक संगठन भी हो तथा ब्राह्मण समाज के लिए कार्य कर रहे प्रत्येक संगठन को साथ लेकर संयुक्त रूप से समाज के लिए कार्य किया जाए विप्र वंश की बैठक में किसी विशेष संगठन का प्रचार प्रसार नहीं किया जाएगा
3- विप्र वंश संगठन किसी भी राजनीतिक दल की विचारधारा का प्रचार प्रसार संगठन के रूप में करने से परहेज करेगा
4- विप्र वंश का कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल से संबंध रखने के कारण इस संगठन द्वारा उपेक्षित नहीं समझा जाएगा
5- विप्र वंश के मंच का उपयोग किसी व्यक्ति/ राजनीतिक दल के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग के लिए नहीं किया जाएगा
6-जनपद औरैया में ब्राह्मण समाज के लिए कार्यरत प्रत्येक संगठन का जिलाध्यक्ष विप्र वंश संगठन का संचालक मंडल का पदाधिकारी होगा
7- किसी भी राजनीतिक दल का पदाधिकारी एवं विप्र वंश का पदाधिकारी होने पर इस संगठन को राजनीतिक छाया से दूर रखने के लिए क्या उपाय हो, प्रस्ताव पर चर्चा में निम्न महानुभावों डा0 अभिनंदन त्रिपाठी ,राजेश अग्निहोत्री, राजेश पाण्डेय, डा0 विनोद त्रिपाठी सहार, अरुण त्रिपाठी,शिव कुमार दुवे, सतीन्द्र स्वरूप दीक्षित, देवेंद्र त्रिपाठी एडवोकेट, विश्व नाथ पाण्डेय, पाता पंडित सुधाकर भट्ट गेल पारसनाथ दुबे रमेश कुमार शुक्ला सेवानिवृत्त तहसीलदार पंडित रमाकांत शर्मा अवधेश तिवारी गढ़वाना राजेश मिश्र जुगराजपुर अंशु शुक्ला राजू दुबे हरचंदपुर योगेश्वर पाण्डेय छुन्ना तिवारी पीपरपुर कथावाचक अमित तिवारी छुन्ना दरबटपुर,ने प्रस्ताव पर हुई चर्चा में भाग लिया आज की बैठक में शिव शरण शर्मा रमेश चंद्र तिवारी पूर्व प्राचार्य राम नाथ त्रिपाठी भानु द्विवेदी कमलेश कुमार दुबे हरचंदपुर शिवकांत दुबे कंचौसी बाजार बृजेश दीक्षित असेनी हरि शंकर पांडे गुलरिया वेद नारायण शुक्ल कमारा अंबर पांडे प्रदीप मिश्रा नरेश मिश्रा रामबाबू पांडे अतुल तिवारी रजवा मऊ दीपू मिश्रा राम पांडे कमारा राजकुमार तिवारी कमारा लालजी पांडे योगेश कुमार तिवारी सहार गगन कुमार मिश्र नरेंद्र कुमार दुबे बृजेश कुमार मिश्रा आदित्य त्रिपाठी नितिन दुबे अरियारी सचिन पांडे औरैया रामकुमार मिश्र राम महेश चौबे अमित कुमार अवस्थी रेहमापुर वेद प्रकाश दीक्षित मोहम्मदाबाद अवधेश बाबू तिवारी गढ़वाना श्री कृष्ण शुक्ला कौशल किशोर तिवारी राघवेंद्र तिवारी गढ़वाना शिवाकांत तिवारी मनीष अवस्थी डॉक्टर सुनील तिवारी गढ़वाना धर्मेंद्र नाथ मिश्र शिव विलास शुक्ल रमेश चंद्र शुक्ला गिरीशचंद्र तिवारी अमित दुबे कमलेश तिवारी प्रमोद दीक्षित दशहरा रानू पांडे इकघरा सुरेश मिश्र कुदरकोट अंशुल तिवारी आशुतोष तिवारी सतीश दुबे हरचंदपुर सोनू दुबे रामगढ़ दिवाकर द्विवेदी दिबियापुर नरेंद्र मिश्रा हरचंदपुर विवेक मिश्रा हरचंदपुर रजनीश तिवारी अजीतमल दिलीप अवस्थी ओंतो गिरीश चौबे दिबियापुर अंशु शुक्ला हरिओम तिवारी योगेश तिवारी उड़न पुरा सर्वेश दुबे कस्बा जाना हरिओम शुक्ला प्रकाश चंद्र शुक्ल फतेहपुर बेनी अवनीश कुमार दीक्षित रामदास मिश्रा पसुआ शैलेश मिश्रा प्रधान पखनगोई आलोक दुबे उमरेन हरिओम बाजपेई अनिरुद्ध पांडे बिधूना सहित कई सम्मानित विप्र बंधु बैठक में उपस्थित रहे विप्र वंश संगठन विस्तार के लिए जनपद औरैया के जो ब्राह्मण बंधु इस संगठन के , पदाधिकारी बनकर काम करना के लिए इच्छुक हो वह श्री रमेश कुमार शुक्ला सेवानिवृत्त तहसीलदार के मोबाइल नंबर 9897 68 62 73 पर संपर्क स्थापित करके इस संगठन को व्यापक बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने की कृपा करें बैठक के उपरांत विप्र वंश के सभी बंधु ग्राम हर्राजपुर थाना दिबियापुर मैं 10 मार्च को मतगणना के उपरांत समाजवादियों द्वारा पीड़ित श्री श्याम मनोहर शुक्ला जी के यहां भी गए और ढाढस दिलाया कि जनपद का ब्राह्मण समाज उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़ा है
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*