November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया13जून*भूसा फर्म सप्लायर के लिए 15 जून तक निविदा आमंत्रित*

औरैया13जून*भूसा फर्म सप्लायर के लिए 15 जून तक निविदा आमंत्रित*

औरैया13जून*भूसा फर्म सप्लायर के लिए 15 जून तक निविदा आमंत्रित*

 

*औरैया।* सोमवार 13 जून 2022 को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हेम चन्द्र श्रीवास ने सर्वसाधारण को सूचित किया कि जनपद के गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण पोषण एवं दैवीय आपदा में भूसा क्रय की आवश्यकता हेतु 06 जून 2022 को अल्पकालीन निविदा सूचना विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित की गयी थी, परंतु निर्धारित तिथि 09 जून 2022 को पर्याप्त निविदा दाता न आने के कारण वित्तीय निविदा नहीं खोली जा सकी है , इसलिए इच्छुक भूसा सप्लाइयर फर्म दिनांक 15 जून 2022 को 02 बजे अपरान्ह तक अपनी निविदाएं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,औरैया के कार्यालय में बंद लिफाफे में उपलब्ध करा सकते हैं। उसी दिन 03 बजे अपरान्ह निविदा दाताओं के समक्ष तकनीकी बिड को खोला जाएगा एवं अग्रिम कार्यवाही गठित समिति के निर्णयानुसार की जाएगी।