October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया13जनवरी25*मोटर साइकिल सवार को बचाने में पलटा प्लास्टिक दाना से भरा ट्रक।

औरैया13जनवरी25*मोटर साइकिल सवार को बचाने में पलटा प्लास्टिक दाना से भरा ट्रक।

ब्रेकिंग न्यूज

औरैया13जनवरी25*मोटर साइकिल सवार को बचाने में पलटा प्लास्टिक दाना से भरा ट्रक।

पाता प्लांट से शाम 8बजे प्लास्टिक दाना भरकर हैदराबाद जा रहा था ट्रक। शाम 9बजे फफूंद बाईपास पर संतोष मेडिकल स्टोर के पास मोड पर पलटा ट्रक। ट्रक में 1200बोरी प्लास्टिक दाना लाद कर जा रहा था हैदराबाद। ट्रक नंबर यू,पी,77ए टी 6851का ड्राइवर अजय कुमार पुत्र राम बाबू उम्र 30वर्ष
मूसा नगर कानपुर देहातका रहने वाले ने बताया कि अचानक मोड होने एवम सामने से आ रही मोटर साइकिल को बचाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में गिर गया मैं भी ट्रक में दब गया था लेकिन किसी कारण से बाहर निकल आया मुझे कोई चोट नहीं आई।
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि रोड के किनारे अत्यधिक झाड़ियां ,अचानक मोड एवं कोई भी ब्रेकर न होने के कारणों से ज्यादा एक्सीडेंट यही होते हैं इसके साथ रोड सकरा होना व ऊपर से 11000 की विद्युत लाइन का होना भी एक्सीडेंट होने का मुख्य कारण है यदि 1100की विद्युत लाइन नहीं हटाई गई तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Taza Khabar