January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया13अक्टूबर*“अन्तर्राज्यीय ठगों का गिरोह चढ़ा औरैया पुलिस के हत्थे,

औरैया13अक्टूबर*“अन्तर्राज्यीय ठगों का गिरोह चढ़ा औरैया पुलिस के हत्थे,

औरैया13अक्टूबर*“अन्तर्राज्यीय ठगों का गिरोह चढ़ा औरैया पुलिस के हत्थे,

बड़े किसान व ग्राम प्रधान होते थे निशाने पर”*
*औरैया पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के कई थाना क्षेत्रों व अन्य राज्यों में भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर एजेन्सी की फर्जी वेबसाइड बनाकर डीलरशिप देने के नाम पर मुख्यतः किसानो/प्रधानों से करोड़ो की ठगी करने वाले मास्टर माइण्ड सहित 05 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर कब्जे से 4 लाख नगद, फर्जी सील मोहर, फर्जी दस्तावेज व घटना मे प्रयुक्त 02 स्विफ्ट डिजायर कार बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।*
*संक्षिप्त विवरण*- दिनांक- 27.08.2022 को वादी अनिल कुमार (ग्राम प्रधान औंतो) निवासी औंतो थाना दिबियापुर जनपद औरैया द्वारा थाना दिबियापुर में लिखित तहरीर दी गई कि कुछ दिनो पहले 05 अज्ञात लोग मेरे पास आये जोकि खुद को भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर शाखा बरेली के पदाधिकारी बताकर हमारी बिल्डिंग पर सेन्टर खोलने व डीलरशिप देने के बदले में प्रतिमाह 20 हजार मासिक किराया व अन्य लाभ देने का विश्वास दिलाकर उक्त डीलरशिप देने की सिक्योरिटी के रुप में 2.5 लाख रुपये की धनराशि जमा करा ली गई। धनराशि जमा करने के काफी दिनो बाद भी इन लोगों द्वारा मुझे न तो डीलरशिप से सम्बन्धित कोई सामग्री उपलब्ध कराई गई और नही किसी प्रकार का आर्थिक लाभ दिया गया। मेरे द्वारा उन लोगों से जब सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो सम्बन्धित के द्वारा गाली गलौज करते हुए अपने-अपने फोन को बन्द कर लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना दिबियापुर में मु0अ0सं0 478/22 धारा 147/406/420/504/506 IPC बनाम 05 नामजद पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
विगत कुछ दिनो से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर एजेन्सी के नाम पर इस प्रकार की ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी जिसकी संवेदनशीलता के दृष्टिगत घटनाओं के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारु निगम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में जनपदीय एसओजी/सर्विलांस/साइबर तथा थाना दिबियापुर की संयुक्त टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना के अनावरण हेतु काफी लगनशीलता के साथ सम्बन्धित सभी सीसीटीवी कैमरे, बैंक स्टेटमेन्ट एवं सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों को चिन्हित व पहचान हेतु मुखबिर भी मामूर किये गये थें आज दिनांक 13.10.2022 को सुबह समय करीब 09.20 बजे घटना अनावरण में गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भूमि-धारा एग्रो फर्टिलाइजर एजेन्सी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह 02 वाहनो पर बेला रोड से दिबियापुर की तरफ किसी अन्य घटना को अन्जाम देने आ रहे है मुखबिर की इस सूचना पर गठित टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बेलारोड रामगढ़ मोड़ पर आवश्यक घेराबन्दी कर दोनो वाहनो को रोककर पूंछतांछ करते हुए दोनो कारों में सवार कुल 05 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया। जिनके कब्जे से फर्जी फर्टिलाइजर कम्पनी से सम्बन्धित दस्तावेज, नगदी व अन्य सामग्री बरामद हुई।

*पूंछतांछ का विवरण*- पुलिस पूंछताछ में मुख्य अभियुक्त बिनोद कुमार सबिता उर्फ बिनोद कुमार उर्फ बिनय अस्थाना पुत्र श्री जोधीप्रसाद निबासी ग्राम अल्लीपुर बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर ने बताया कि मैने एक भूमि धारा एग्रो फर्टिलाईजर के नाम से एक फर्जी कम्पनी बनायी है जिसका मै ब्रांच मैनेजर हूँ। मै और मेरे साथी अपना नाम बदल-बदलकर विभिन्न जनपदों व राज्यों में किसानो/ग्राम प्रधानों को चिन्हित कर फर्जी डीलरशिप देने के नाम पर ठगी के काम करते है, मेरी कम्पनी कही भी रजिस्टर्ड नही है मैने पैसे देकर फर्जी कम्पनी की वेबसाइड भी बना रखी है। अभीतक हम लोगों ने जनपद सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, फैजाबाद, प्रतापगढ़, प्रयागराज, हरदोई, छतरपुर(म0प्र0) में करोड़ों रुपये की ठगी का काम किया है। हम लोगों ने जनपद औरैया में कई घटनाओं को अन्जाम दिया है। ठगी किये गये पैसों को हम लोग आपस में बांट लेते है तथा उन पैसों से अपने शौक व अन्य जरुरते पूरी करते है व हमारे पास से बरामद दोनो कारें एवं नगदी ठगी के ही है। अभियुक्त गोपी चन्द्र द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में जनपद हरदोई थाना टड़ियांव से ठगी के मामले में जेल जा चुका है। थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 478/2022 धारा 147/420/406/504/506/467/468/471/34 भा0द0बि0 व मु0अ0सं0-517/2022 धारा 420/406/504/506 भा0द0वि0 थाना दिबियापुर जनपद औरैया में पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण*-
1. विनोद कुमार सविता पुत्र श्री जोधी प्रसाद निवासी ग्राम अल्लीपुर बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर
2. अनूप सविता पुत्र श्री जोधी प्रसाद निवासी ग्राम अल्लीपुर बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर
3.गोपीचन्द्र सविता पुत्र श्री जोधी प्रसाद निवासी ग्राम अल्लीपुर बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर
4. हरिवंश सविता पुत्र काशीराम निवासी मो0 नरायन नगर हेमपुर्वा सदर कोतवाली सीतापुर
5. अनूप शर्मा पुत्र श्री स्व0 विश्वेस्वर दयाल निवासी ग्राम अल्लीपुर बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण* –
1.मु0अ0सं0- 517/22 धारा 406/420/506/504 IPC थाना दिबियापुर जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0-478/22 धारा 147/406/420/506/504 IPC थाना दिबियापुर जनपद औरैया
3. मु0अ0सं0- 228/22 धारा 420/468 IPC थाना बेला जनपद औरैया
4. मु0अ0सं0- 416/20 धारा 420/406/467/468/471 IPC थाना टड़ियावां जनपद हरदोई (अभियुक्त गोपीचन्द्र)
*बरामदगी*-
1- 11 अदद मोबाइल
2- 04 लाख रुपये नगद
3- 02 अदद कार रजिस्ट्रेशन नम्बर UP32MB2362,UP32FU0353 (स्विफ्ट डिजायर)
4-फर्जी पम्प लेट भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर व अन्य दस्तावेज
5. भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर मोहर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
*प्रथम टीम*- एस0ओ0जी0 प्रभारी श्री प्रभात सिंह, उ0नि0 प्रवीन कुमार, कां0 दीपक कुमार,कां0 अमित, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 मनीष कुमार, कां0 विजय कुमार, कां0 अनुराग मिश्रा, कां0 सुबोध कुमार, कां0 प्रभातमणि त्रिपाठी, कां0 सिद्धार्थ शुक्ला, कां0 ललित कुमार, कां0 भूपेन्द्र कुमार, कां0 सुभाष, कां0 धर्मेन्द्र शर्मा ।
*द्वितीय टीम थाना दिबियापुर*- प्रभारी थाना दिबियापुर श्री शशिभूषण मिश्र, उ0नि0 काली चरण, कां0 अतुल मौर्य, कां0 आकाश, कां0 विचित्र प्रताप सिंह, कां अजय, कां0 सुरेश चन्द्र

मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक औरैया

Taza Khabar