July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12मई*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

औरैया12मई*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

[5/12, 19:14] Ram Prakash Sharma: *धोखाधड़ी कर निकाले गए 50 हजार शत प्रतिशत वापस कराये*

*औरैया।* 12 मई 2022 गुरुवार को अभिषेक वर्मा पुलिस अधीक्षक, औरैया के निर्देशन में साइबर सेल औरैया द्वारा धोखाधडी कर खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 50,000/-रुपये पीडित को शतप्रतिशत वापस कराये गये।
अवगत कराना है कि दिनांक- 08 अप्रैल 2022 को शिकायतकर्ता शिव कुमार (रिटायर्ड लेखपाल) निवासी नवीन बस्ती थाना बिधूना जनपद औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती/प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि उसके खाते से रु0 50,000 किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा एटीएम से अनाधिकृत रुप से 07 बार में ट्रांसफर लिये गये है।पुलिस अधीक्षक औरैया वर्मा द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना बिधूना व साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। घटना के सम्बन्ध में थाना बिधूना में धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरुप को शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये कुल 50,000/- रुपये शिकायतकर्ता को वापस प्राप्त हुए। पैसे वापस मिलने पर शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। रुपए वापस कराने में प्रमुख रूप से साइबर सेल टीम औरैया सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी साइबर सेल, आरक्षी विजय कुमार, साइबर सेल टीम औरैया शामिल रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे, किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930 व 7839864119 साइबर सेल औरैया के नम्बर पर कॉल कर सूचित करें।
[5/12, 19:22] Ram Prakash Sharma: *वांरटी अभियुक्त गिरफ्तार*

*दिबियापुर,औरैया।* उ0नि0 नीरज शर्मा ने भ्रमण के दौरान वांरटी अभियुक्त राजेश पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम झावर पुरवा थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त विभिन्न धाराओं में वांरटी था ।
[5/12, 19:22] Ram Prakash Sharma: *नाजायज शराब के साथ अभियुक्तगण गिरफ्तार*

*दिबियापुर,औरैया।* उ0नि0 कालीचरण ने भ्रमण के दौरान अभियुक्त रामकिशन पुत्र स्वर्गीय रतीराम निवासी ग्राम ढरकन थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया । जिसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 36 क्वार्टर नाजायज शराब बरामद हुई।
[5/12, 19:27] Ram Prakash Sharma: *अलग-अलग वांरटी अभियुक्त गिरफ्तार*

*सहायल,औरैया।* उ0 नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह ने भ्रमण के दौरान वांरटी अभियुक्त छोटेलाल पुत्र मुंशीलाल निवासी सौथरा थाना सहायल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा । अभियुक्त विभिन्न धाराओं में वांरटी था। वहीं थाना सहायल के उ0नि0 मुकेश कुमार ने भ्रमण के दौरान वांरटी अभियुक्त रजनीश पुत्र राजाराम निवासी मुडेरा(मनयौड़ा) थाना सहायल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभियुक्त विभिन्न धाराओं में वांरटी था।
[5/12, 19:30] Ram Prakash Sharma: *वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*औरैया।* कोतवाली औरैया के उ0नि0 पूजा सिंह राठौर ने गस्त के दौरान वांछित अभियुक्त बबलू पुत्र सुल्तान अली निवासी सिद्धार्थनगर बालपुर थाना अजीतमल औरैया को अश्लील गाने एवं अश्लील हरकतें करते हुए पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। उधर जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 24 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.