October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12मई*अजीतमल डायट के उप प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत बने औरैया के कार्यवाहक बीएसए*

औरैया12मई*अजीतमल डायट के उप प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत बने औरैया के कार्यवाहक बीएसए*

औरैया12मई*अजीतमल डायट के उप प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत बने औरैया के कार्यवाहक बीएसए*

*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल यादव 6 माह तक मातृत्व अवकाश पर गई*

*औरैया।* जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल यादव बीते 1 मई से 27 अक्टूबर (6 माह) तक मातृत्व अवकाश पर रहने के कारण आर०वी० सिंह विशेष सचिव ने तात्कालिक प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक गंगा सिंह राजपूत, उप प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल औरैया को उनके वर्तमान पद के साथ-साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरया के पद का अतिरिक्त प्रभार आवंटित किया है। वहीं भेजे गए आदेश में यह भी बताया कि गंगा सिंह राजपूत को उक्त अतिरिक्त पद के कार्य के सम्पादन हेतु अतिरिक्त वेतन/भता इत्यादि देय नहीं होगा।

Taza Khabar