औरैया12अगस्त2021*आगामी त्यौहारों के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक
तजियेदारो सहित नगर व क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग रहे उपस्थित
फफूंद/औरैया
गुरुवार को थाना परिसर में आगामी मुहर्रम व रक्षाबंधन पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहारों को कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए शान्ति व सद्भावना के साथ मनाने की अपील की गई।
बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने की तथा संचालन कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी बेंचेलाल कोरी ने उपस्थित लोगों के सामने अपने विचार रखते हुए कहा कि आगामी रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं की भीड़ के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की तैनाती तथा ककोर रोड पर स्थित महिला चिकित्सालय के समीप पुलिस चौकी की स्थापना की मांग की वहीं पूर्व प्रधानाचार्य कुदरत उल्लाह खान ने उपस्थित लोगों के बीच आगामी त्यौहारों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी। मीटिंग में तजियेदारों में जान मुहम्मद, शाहिद, मुन्ना खाँ, इज़हार अहमद, करीम अंसारी,सुब्हान अंसारी, वहाब अंसारी के अलावा नगर के कुदरत उल्लाह खान, सभासद शब्बीर क़ुरैशी,प्रबल शर
More Stories
लखनऊ1सितम्बर25*पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल की तरह लड़ेगी BJP
कानपुर नगर1सितम्बर25*आईआईटी कानपुर में पूर्व छात्रों और अतिथि में भारी भेदभाव पर आपत्ति
हमीरपुर1सितम्बर 2025*नमामि गंगे परियोजना में हुआ लाखों का भ्रष्टाचार*