औरैया11फरवरी24*31 मार्च को होगा व्यापारी होली मिलन समारोह*
दिबियापुर। कल होटल शांती पैलेस में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश सोनी राजाभैया की उपस्थिति में पदाधिकारी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन के विस्तार,मजबूती और वार्षिक सदस्यता बढ़ाने पर काफी चर्चा हुई और संगठन में कई प्रस्तावों पर सहमति भी बनी। सभी की सहमति से 31 मार्च को व्यापारी होली मिलन समारोह करने का निर्णय लिया गया। नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने कहा कि आप सभी प्रत्येक बैठक में शत प्रतिशत उपस्थित रहें और संगठित रहें,आप सभी पर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नगर महामंत्री धीरज शुक्ला ने जिले के प्रमुख स्टेशन फफूंद में ट्रेनों के ठहराव के अभाव पर भी चर्चा की और ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने के लिये पिछले कई महीनों से प्रत्येक माह की 2 तारीख को अनवरत रेलवे को ज्ञापन देते आ रहे हैं। युवा नगर अध्यक्ष सौरभ दुबे के प्रस्ताव संगठन के पदाधिकारियों की बैठक माह में दो बार करने पर सभी ने सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की और इसी क्रम में अगली पदाधिकारी बैठक 25 फरबरी को होगी। अंत मे संगठन के उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता के भाई के स्वर्गवास होने पर सभी ने शोक व्यक्त किया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेश सोनी राजाभैया, नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज, महामंत्री धीरज शुक्ला,कोषाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता शक्ती, युवा नगर अध्यक्ष सौरभ दुबे,संजीव गुप्ता,रामपाल सिंह सेंगर,मयंक भदौरिया,हिमांशु गुप्ता,गौरव दुबे आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
रिपोर्टरसत्य प्रकाशवाजपेई

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।