औरैया11अगस्त*विभिन्न विघालयो में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई*
*औरैया*। गुरुवार को दिबियापुर नगर के वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इंटर कॉलेज के छात्र /छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी जो कि दिबियापुर चौराहा से होकर गुजरी। इससे पूर्व प्रार्थना सभा मे विद्यार्थियों ने झंडा गान किया। प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार शुक्ल ने आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व से सबको अवगत कराया तथा देश के शहीदों को नमन कर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाये रखने हेतु छात्रों को प्रेरित किया। उधर इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विधालय में भी छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली । उधर भारतीय इंटरनेशनल स्कूल फफूंद के विद्यार्थियों ने एक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर आसपास के क्षेत्रों में होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई।
रैली में कक्षा पी जी ऐल के जी यू के जी, व प्रथम से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।विद्यालय के चेयरमैन राकेश भारतीय तथा प्रबंधक सजल भारतीय ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक स्टीफेन एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में रैली संपन्न हुई। वही थानाध्यक्ष बेला प्रभात कुमार व अपराध निरीक्षक रस्तोगी सहित पूरे थाना स्टाफ को वीणा वादिनी शिशु मंदिर बेला के विद्यालय की छात्राओं व शिक्षिकाओं द्वारा राखी बांध कर रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपम, उप प्रधानाचार्य आलोक मिश्रा, डायरेक्टर दिव्यांश मिश्रा सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहता। वही भाग्यनगर ब्लाक के जमौली प्राथमिक विद्यालय,कंचौसी के कंपोजिट विद्यालय कंचौसी बाजार के बी एल पब्लिक स्कूल ढिकियापुर प्राथमिक विद्यालय, घसा का पूर्वा में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर सभी प्रधानों और स्कूल प्रधानाध्यापक ने पूरे गांव में तिरंगा यात्रा निकाली। इसे पंचायत सचिव सुधीर कुमार पटेल ने हरी झंडी देकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। जिसमें सैकड़ों अभिभावकों और बच्चों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए इसके बाद तिरंगा यात्रा पंचायत भवन और स्कूल से चलकर पूरे गांव में भृमण कर पंचायत भवन पहुंची इस कार्यक्रम में प्रधान मनोरमा, अमित कुमार,संध्या,पूर्णिमा प्रजापति, निशा देवी, विमल, रेनू दुबे, सौरभ त्रिपाठी, शैलेंद्र कुमार, शिव प्रकाश, कल्पना रचना, दीपिका और ग्राम वासियों सहित सभी लोग उपस्थित रहे। ग्राम वासियों में तिरंगा यात्रा को लेकर बड़ा उत्साह दिखाई दिया। वही प्राथमिक विद्यालय कछपुरा अछल्दा में प्रधानाध्यापक अजय पाल के नेतृत्व 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई , इसके पश्चात विद्यालय की बहनों ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बच्चों को राखी बाँधी ।तिरंगा यात्रा में संजय सिंह, विपिन कुमार ,अशोक शाक्य समाज सेवी, सीताराम शाक्य पूर्व प्रधान ,सुनीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री ,सत्य नारायण ,माधुरी देवी तथा गांव के देश प्रेमी नवयुवकों ने उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*