December 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया11अक्टूबर*छात्राओं को स्वावलंबी बनाने हेतु दी गई जानकारियां*

औरैया11अक्टूबर*छात्राओं को स्वावलंबी बनाने हेतु दी गई जानकारियां*

औरैया11अक्टूबर*छात्राओं को स्वावलंबी बनाने हेतु दी गई जानकारियां*

*औरैया।* सोमवार को महिला कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन जनपद के समस्त उच्च प्राथमिक एवं इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया। जनपद औरैया के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बिधूना में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव, सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह, जिला समन्वयक महिला कल्याण विभाग अक्षय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बिधूना अवनीश यादव आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं उन्हें स्वावलंबी बनाए जाने पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। सीओ बिधूना द्वारा बालिकाओं की शिक्षा सुरक्षा एवं उन्हें स्वावलंबी बनाए जाने के लिए हर कदम पर उनका पूरा साथ देने का आश्वासन दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बालिकाओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबर की विस्तृत जानकारी दी गई एवं उन्हें सफलता की ओर ले जाने के लिए पूरे सहयोग की बात कही गई। महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही कन्या सुमंगला योजना बाल सेवा योजना स्पॉन्सरशिप आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं पात्र छात्राओं को लाभान्वित कराए जाने की बात रखी गई।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.