औरैया10मई*विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता की आंगनवाड़ी केंद्र द्वितीय में मनाया गया अन्नप्राशन दिवस*
अजीतमल।अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत अमावता मैं आंगनबाड़ी कार्यकत्री शिव कांति अवस्थी व सहायिका रामदेवी ने बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन दिवस मनाया, और बच्चों का बजन के साथ-साथ लंबाई की भी माप की गई, आंगनवाड़ी केंद्र पर 6 माह से ऊपर के 2 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया जिसमें बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे, बच्चे का नाम अबि, माता का नाम निशा, पिता का नाम बालकृष्ण दोहरे, बच्चे की लंबाई 70 सेंटीमीटर और वजन 7.5 किलोग्राम और दूसरा बच्चा शीतल ,माता का नाम पिंकी, पिता का नाम शिव मोहन, बच्चे की लंबाई 64 सेंटीमीटर और बच्चे का वजन 7 किलोग्राम यह दोनों बच्चे सामान्य ग्रेड (हरे ग्रेड)में है इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री शिव कांति, सहायिका रामदेवी, गुड्डी देवी ,रामवती , इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25* PK ने करगहर सीट से चुनाव लड़ने की खबरों पर दिया जवाब, बोले – अगर पार्टी तय करती है कि मुझे चुनाव लड़ना है तो लड़ेंगे
पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25*एक दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी करने पर कार से कल 184 . 620 मी विदेशी शराब बरामद /थाना अध्यक्ष
मिर्जापुर: 3 सितंबर 25 *राजैनैतिक दलों से विचार-विमर्श हेतु बैठक*