औरैया10अक्टूबर*बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलना चाहिए- सर्वेश बाबू गौतम*
*औरैया।* समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सर्वेश बाबू गौतम ने गाजीपुर बिलावा में चल रहे पांच दिवसीय बौद्ध सम्मेलन में फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि देश में फैली कुरीतियों व भ्रांतियों को समाज के माध्यम से ही दूर की जा सकती हैं। देश में कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, यदि हम लोग भ्रांतियों में भटक गये, तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य चौपट हो जाएगा। इस लिए बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ाना चाहिए , क्योंकि यह एक धार्मिक मंच है। इस लिए राजनीतिक बातें नहीं करना चाहिए। बाबा साहेब का भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में नाम है। बाबा साहेब को हम लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिए। बाबा साहब ने देश को बुलंदियों तक पहुंचाया है। श्री बाबू ने आगे कहा कि बाबा साहब ने कहा था , कि कमजोर वर्ग के लोगों को मिलजुल कर भला करना है। संसद रूपी मंदिर में पहुंचकर समाज व देश की रक्षा करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निखिल प्रताप, गंगाचरण, लाल सिंह दोहरे, अमित शर्मा, श्रीप्रकाश नेता, अशोक दोहरे उर्फ दरोगा, अर्पित पोरवाल सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान