औरैया09जून*बिजली की स्पार्किंग से पंद्रह घरों में लगी आग*
लाखो का हुआ नुकसान ,मोटरसाइकिल सहित एक गाय का बच्चा जला
औरैया
दिबियापुर थाना क्षेत्र के दहगांव गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुधवार शाम 4 बजे खम्बे में बोर्ड में लगे स्पार्किंग से चंद्रशेखर की झोपड़ी में आग लग गई ,देखते ही देखते आग ने हवा तेज चलने के साथ गांव के पंद्रह घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखो का नुकसान हुआ है, आग लगने से रघुवीर,कन्हैया लाल, प्रेम, रामस्वरूप, धीरज,जगराम, रामकुमार, ब्रजमोहन, परशुराम, राजेवशरी ,हरिबाबू सहित पंद्रह घरों को चपेट में ले लिया, जिससे घरों में रखे गेहूं, चावल ,धान ,सरसो, नकदी सहित एक गाय का बच्चा, मोटरसाइकिल, दो सायकिल व कूलर जलकर राख हो गए।जानकारी के बाद मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।तहसीलदार सदर व लेखपाल ने घटनास्थल का मौके मुआवजा किया, सदर तहसीलदार ने बताया नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को हर सम्भव मदद की जाएगी।
More Stories
प्रयागराज14अगस्त25*हाईकोर्ट ने कहा- अपराध की गंभीरता किशोर को जमानत देने से इनकार करने का आधार नहीं_*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………..
आज का राशिफल*14 अगस्त 2025 , बृहस्पतिवार*