[09/12, 09:32] DEEPAK AWASTHI Ajitmal:
ब्रेकिंग न्यूज।
दीपक अवस्थी पत्रकार 8057802581
औरैया08दिसम्बर*विकासखंड अजीतमल में चुनिंदा ठेकेदारों का बोल वाला,
विकासखंड अजीतमल ग्राम प्रधान और सचिवों की मदद से जिससे उन ठेकेदारों से काम के नाम पर मोटी रकम वसूली जा सके। चुनिंदा ठेकेदारों ने ब्लॉकों में अपना कब्जा जमा रखा है और जो भी काम मिलता है तो अधिकतर काम उन्ही ठेकेदारों को मिलते हैं। मीडिया ने ग्राम प्रधान, सचिव और अजीतमल बी.डि.यो से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। जबकि हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। मनरेगा से कराए जा रहे काम और निधि से भी कराए जा रहे कामों में ठेकेदारों को अहम भूमिका दी जा रही है। मीडिया ने पूछा गीतिका जानने की कोशिश की तो मीडिया को ऐसा मिला कि कहीं ना कहीं ग्राम निधि का बंदरबांट हो रहा है, जमीनी स्तर पर काम कुछ भी नहीं है, मेरे पास कुछ अहम दस्तावेज/सबूत भी है । सूत्र
[09/12, 10:53] +91 98978 53550: *व्यापार नहीं* तो *सरकार नहीं*
जी एस टी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करो,
देश के विकास में व्यापारियों द्वारा दिए गये टैक्स का बड़ा योगदान है। इस लिए व्यापारियों से सम्मान जनक व्यवहार होना चाहिए।
जी एस टी या इन्कम टैक्स का हिसाब लेना है तो नोटिस दे कर हिसाब मांगा जाए। छापेमारी कर के डराने,अपमान करने और उत्पीड़न की कार्रवाई तत्काल बंद होना चाहिए। नंही तो हम ब्यापारी भी को सरकार के खिलाओ मोर्चा खोलना पड़ेगा

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*