औरैया08अगस्त21*अभियान चलाकर 100 वाहनों का किया गया चालान*
*औरैया।* शुक्रवार 7 अगस्त 2021 को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम व क्षेत्राधिकारी यातायात सुरेंद्र नाथ के निर्देशन में हाजी पेट्रोल पंप व देवकली चौराहे पर मोटर साइकिलओ में परिवर्तित साइलेंसर के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 100 चालान किए गये। जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर में पीटीओ रेहाना मैडम द्वारा 07 बुलेट मोटर साइकिल व यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा 02 बुलेट मोटर साइकिलों में मोडिफाइड साइलेंसर होने के कारण चालान किए गये।
अभियान में पीटीओ रेहाना बानो मय स्टाफ व यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा मय हमराह व कानपुर देहात से आए पोलूशन मॉनिटरिंग स्टाफ मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*