औरैया07मई*बेटी घर का गहना है- लक्ष्मी पोरवाल*
*दिबियापुर,औरैया।* शनिवार को बेला रोड पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कन्या बचाओ कन्या पढ़ाओ पर एक गोष्ठी का आयोजन जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली की कोर्डिनेटर पूनम पुरवार की अध्यक्षता में किया गया। जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली ग्रुप की अध्यक्षा लक्ष्मी पोरवाल ने मां बाप को बेटी व बेटो में अंतर नहीं रखने पर जोर दिया। और कहा कि बेटियों को अवसर मिले तो, वह किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। जिस घर में बेटी नहीं होती है उस घर में रौनक नहीं आती। बेटी घर की रौनक है। बेटियां एक नहीं दो-दो घरों को संवारने और बढ़ाने का कार्य करतीं हैं, इसलिए बेटियों का शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। बेटी घर का गहना है कि बेटी के नाम घर सूना होता है। कार्यकम को सफल बनाने में ग्रुप की पूर्व अध्यक्षा अर्चना पोरवाल,पुस्पलता वर्मा आदि सहेलियों तथा स्कूल के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*