औरैया07नवम्ब*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में शिशु सुरक्षा दिवस मनाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के शिशु सुरक्षा दिवस पर पदमसिंह नर्स मेंटर द्वारा बताया गया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को शिशुओं की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता फैलाना और शिशुओं की उचित देखभाल कर के उनके जीवन की रक्षा करना है विश्व भर में नवजात शिशुओं की उचित सुरक्षा ना होने तथा सही देखभाल ना होने के कारण वह काल के गाल में समा जाते हैं। इसलिए पूरा दिन मेरे द्वारा सभी स्टाफ नर्स को नवजात शिशुओं की सुरक्षा हेतु मेंटरिग की जाती है मेंटरिंग में नवजात शिशुओं को दी जाने वाली महत्वपूर्ण सुविधाओं में जैसे केएमसी के महत्व को सभी स्टाफ नर्स को समय-समय पर मेरे द्वारा सिखाया जाता है साथ ही समय-समय पर प्रसव के बाद माताओं को और उनके साथ आने वाले तीमारदारों को केएमसी के महत्व को बताते हैं
वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि भारतवर्ष में शिशुओं के मृत्यु दर कई देशों की अपेक्षा अधिक है स्वास्थ्य संबंधी देखभाल ना होने के कारण यह समस्या और भी विकराल हो जाती है भारत में आने वाली सरकारों ने इस संदर्भ में कई कार्यक्रमों और योजनाओं को जनहित में लागू करके शिशुओं की मृत्युदर को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए है।
लेकिन जनसंख्या के बढ़ते बोझ व बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव तथा जागरूकता की कमी के कारण शिशुओं की मृत्यु दर में अपेक्षित कमी नहीं आई है बच्चे के लिए मां का दूध अमृत के समान है लेकिन स्तनपान ना कराना आज महिलाओं का एक फैशन बनता जा रहा है जिसके कारण नवजात शिशु में असमय काल के गाल में समा जाते हैं सही पोषण के अभाव में भी बच्चे दम तोड़ देते हैं कई बार तो एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण अस्पताल तक न पहुंच पाने के कारण भी बच्चे बीच रास्ते में जिंदगी की जंग हार जाते हैं वहीं ग्रामीण इलाकों में प्रशिक्षित दाइयो के अभाव के कारण भी कई प्रकार की समस्याएं हो रही है डा0सिद्धार्थ वर्मा ने कहा आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम पूरे देश मे चलाया जा रहा जो कि नर्स मेंटरिग के नाम से चल रहा है इसके तहत पूरे जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर एक एक नर्स मेंटर तैनात कियेगये है ,जो कि नवजात शिशुओं की सुरक्षा हेतु स्टाफ नर्स की प्रतिदिन मेंटरिग करते है और उनके कार्य करने के कौशल को बढाने का काम करते है ,और उनके कार्य करने के तरीकें का आकलन कर उनकी मेंटरिग करते है ,जिसका फर्क आज साफ हो रहा है बच्चो की पूरे प्रदेश मे मृत्यु दर मे कमी आयी है इस मौके पर सभी स्टाफ नर्सो ने नवजात शिशुओं की देख भाल करने की मां को और उनके साथ आये लोगो को जागरूक किया ,इस मौके पर डा0पूजा डा0दिप्ती डा0मनीष त्रिपाठी डा0पुष्पेन्द सिंह डा0अजय गौर डा0अश्विनी यादव डा0आर जी मिश्रा विजयलक्ष्मी, ज्योती प्रियंका, पदम सिंह नर्स मेंटर ,हिमांशू ,मोहिनी यादव अवधेश सेंगर चीफ फार्मा 0 सचिन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें