[4/7, 18:43] Ram Prakash Sharma: *जैतपुर गाँव में 4 माह से नहीं हुई नालियों की सफाई*
*सफाई न होने से नालियां हुई चोक, जलभराव से ग्रामीण हो रहे परेशान*
*फफूंद,औरैया।* भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र के एक गाँव मे घरों के पानी की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण जलभराव रहता है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप भी बहुत बढ़ गया है, जिससे लोगों का दिन का चैन और रात की नींद गायब हो गई है। इतना ही नहीं गांव में संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
जहां एक ओर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहीं ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन पर चूना लगा रहे है। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कर्रही के मजरा ग्राम जैतपुर में घरों के पानी की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण पानी नालियों से बहकर सड़क पर भरा रहता है। ग्राम प्रधान पति सुरेश नायक को कई बार इस समस्या से कराया गया अवगत शिवाय आश्वासन के अलावा समस्या से निजात नहीं मिल सका , जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में तैनात सफाई सुनील कुमार की व्यवस्था लचर होने से नालियाँ गन्दगी से बजबजा रही है। गर्मी के मौसम के चलते बजबजाती नालियों से आ रही दुर्गन्ध से ग्रामीणों का जीना दूभर है। जलभराव की वजह से आम लोगों का भी निकालना भी मुश्किल भरा को गया , और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे ग्रामीण चैन की नींद नही सो पा रहे है। गर्मी बढ़ने के साथ साथ जलभराव के कारण गाँव मे बीमारियाँ भी फैलने की आशंका बनी हुई है। गाँव निवासी रामचंद्र पाल, तरबाबू, जगत नारायण , महेश पाल , राजपाल , रघुराज सिंह , राज कुमार , सत्य प्रकाश, रामबाबू , शिशुपाल सिंह, रामस्वरूप , राजू शुक्ला , राजेश पाल , राकेश राठौर, अखलेश पाल, राजवीर सिंह, अरविंद कुमार पाल आदि लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी से गाँव मे सफाई व्यवस्था अच्छी कराए जाने की माँग की है। जिससे लोग मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बच सकें, और गंदगी से निजात मिल सके तथा आराम की नींद सो सके। मच्छरों का प्रकोप गांव में इस तरह बढ़ गया है कि ग्रामीणों का दिन का चैन और रात की नींद गायब हो चुकी है।
[4/7, 18:45] Ram Prakash Sharma: *सड़कें हुई बदहाल,सीएम पोर्टल पर शिकायत करने पर भी नही सुनवाई*
*कंचौसी,औरैया।* सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी में सड़कों का इतना बुरा हाल है कि उन पर पैदल चलना भी मुश्किल है। कस्बे के अंदर कंचौसी रेलवे स्टेशन से नहर से जुड़कर रसूलाबाद जाने बाली सड़क पर इतने गहरे गड्ढे हो चुके है , कि वहां आए दिन बाइक सवार गिरकर चुटहिल हो जाते है।इसी तरह कंचौसी औरैया रोड इतना बदहाल हो गया है, कि यहां पर कई बार ट्रैक्टर ट्राली,टेंपो पलट कर कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है ।कंचौसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष तारा चंद्र पोरवाल ने बताया कि कई बार सी एम पोर्टल तथा शासन प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ।अब 2022 में बनी योगी सरकार से कस्बे कि जनता उम्मीद लगाए है, कि शीघ्र ही सड़कों का पुनः निर्माण कार्य शुरू होगा और जनता को राहत मिलेगी।
[4/7, 18:55] Ram Prakash Sharma: *दोना पत्तल मशीन पाने के लिये करें आवेदन*
*औरैया।* जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रम 100 दिन कार्ययोजना अन्तर्गत उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा दोना पत्तल मेकिंग मशीन का वर्ष 2022-23 में शीघ्र वितरण किया जाना है। जनपद में दोना पत्तल बनाने वाले कारीगर/ परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले इच्छुक व्यक्ति एवं अन्य को 10 दोना पत्तल मेकिंग मशीन वितरित की जानी है।
योजना हेतु आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किये जाते है। शासन द्वारा गठित कमेटी से चयनोपरान्त सूची मुख्यालय प्रेषित की जायेगी इच्छुक लाभार्थी आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर दिनांक 15 अप्रैल तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इन्दिरा नगर नीलकण्ठ हाउस दिबियापुर औरैया कार्यालय कार्य दिवस में जमा कर सकते है।
[4/7, 18:55] Ram Prakash Sharma: *योजना का लाभ लेकर बने स्वरोजगार*
*औरैया।* जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ० प्र० मुख्यमंत्री माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना से सम्बन्धित प्रजापति व्यवसायिक लाभार्थियों के ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये है। लाभार्थी की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो । 5 लाख के ऊपर योजना में लाभार्थी को कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है। ऋण लेने के पूर्व लाभार्थी को प्रशिक्षित होना चाहिए।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा 04 उद्यमियों को इकाई की स्थापना बैंक वित्त पोषण के माध्यम से कराया जाना प्रास्तावित है प्रस्तावित योजना हेतु आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किए जाते है चयनोपरांत नियमानुसार आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए जायेंगे। इच्छुक लाभार्थी आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर दिनांक 30 अप्रैल तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इन्दिरा नगर, नीलकंठ हाउस, दिबियापुर औरैया कार्यालय कार्य दिवस मे जमा कर सकते हैं।
[4/7, 19:11] Ram Prakash Sharma: *यमुना जयंती पर यमुना तट में हुआ यमुना आरती का भव्य आयोजन*
*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति ने गुरुवार की सुबह यमुना जयंती के पावन अवसर पर यमुना आरती का भव्य आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत समिति के सदस्यों ने यमुना मैया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ उनका गुणगान करते हुए घंटा शंख आदि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ के साथ यमुना मैया की दिव्य आरती का आयोजन किया।समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि यमुना का उद्गम यमुनोत्री से है, यमुनोत्री जाए बिना उस क्षेत्र की यात्रा अधूरी मानी जाती है। गढ़वाल क्षेत्र की यह 65 सौ मीटर सबसे बड़ी चोटी है, इसे सुमेर भी कहते हैं इसके एक भाग का नाम कलिंद् है।
समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष नवरात्र की छठ को यमुना जयंती के पावन अवसर पर यमुना आरती का भव्य आयोजन यमुना तट पर स्थित विश्रांत पर धूमधाम से मनाया जाता हैं। यमुना मैया की आरती के उपरांत श्रद्धालुओं ने दीपदान के अंतर्गत अपने व अपने परिवार की सलामती, सुख-समृद्धि, शांति व संपन्नता हेतु अपनी आस्था का एक एक दीपक यमुना मैया को समर्पित किया। समिति के संस्थापक ने बताया कि यमुना और यमराज परम तेजस्वी सूर्य देवता की संतान हैं, यमराज ने अपनी बहन यमुना को वरदान दिया था कि यमुना में स्नान करने वाले प्राणी को कभी यमलोक नहीं जाना पड़ेगा, नव संवत्सर शुरू होते ही छह दिन बाद छठ को यमुना अपने भाई यमराज को छोड़कर धरा धाम पर आ गई थी। इसलिए नवरात्र छठ को यमुना जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.एस.एस.परिहार, डॉ.ओमवीर सिंह, डॉ. अभय कांत अग्रवाल, वन विभाग के रेंजर लक्ष्मी कांत दुबे, सभासद छैया त्रिपाठी, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, शिक्षक अनुराग गुप्ता, आनन्द गुप्ता(डाबर), मनीष पुरवार (हीरु), हर्ष गुप्ता, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, संरक्षक मीरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, सभासद पंकज मिश्रा, रमेश प्रजापति(हेलमेट बाबा), गौरव अग्रवाल, आदित्य पोरवाल, कपिल गुप्ता, मनोज पुरवार (नगर पालिका परिषद),अखिलेश पोरवाल, राजेश शर्मा, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता, अजय पोरवाल, यश गुप्ता, अर्पित गुप्ता, आदित्य लक्ष्यकार, रज्जन बाल्मीकि आदि दो सैकड़ा श्रद्धालु मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*