October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया06सितम्बर*समितियों पर यूरिया खाद न पहुँच पाने के कारण किसान परेशान

औरैया06सितम्बर*समितियों पर यूरिया खाद न पहुँच पाने के कारण किसान परेशान

https://youtu.be/AZAkI8z0VB0

औरैया06सितम्बर*समितियों पर यूरिया खाद न पहुँच पाने के कारण किसान परेशान

औरैया जनपद के सदर ब्लॉक औरैया के अंतर्गत साधन सहकारी समिति भीखमपुर एवम भडारी पुर में तैनात सचिव सुनील कुमार अवस्थी ने बताया कि  हमारी समितियों पर खाद नही पहुंची जिद कारण किसान परेशान हैं आये दिन हंगामा करते हैं। एफसीआई गोदाम इंचार्ज ट्रक द्वारा खाद भेजते है जबकि ट्रक वहाँ पहुंच नही सकता है ट्रेक्टर द्वारा ही वहाँ खाद पहुंच सकती है। एआर साहब के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि खाद ट्रैक्टर द्वारा भिजवाने का प्रबन्ध किया जाएगा। अगर समितियों पर शीघ्र ही खाद न पहुंचायी गयी तो किसान आंदोलित भी हो सकते है।

सचिव सुनील कुमार अवस्थी ने बताया कि किसानों की खाद की डिमांड के कारण समिति पर बैठना भी मुश्किल हो गया है।

औरैया से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

Taza Khabar