औरैया06मई*सक्षम के ब्रांड एंबेसडर संत सूरदास की जयंती मनाई गई*
*दिबियापुर,औरैया।* शुक्रवार को सक्षम के ब्रांड एंबेसडर संत सूरदास की जयंती नगर के बेला रोड पर स्थित गायत्री शक्ति पीठ उमरी में मनाई गई। प्रांत सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी ने मातृ शक्ति के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन करके संत सूरदास के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात सक्षम जिला उपाध्यक्ष अनिल तिवारी ने संत सूरदास के बारे में संक्षेप में बताते हुए कहा कि संत सूरदास अंधत्व होते हुए भी इतने बड़े कवि हुए और दिव्यांग के लिए प्रेरणा बने। वरिष्ठ पदाधिकारी उमेश द्विवेदी ने संत सूरदास के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया। महिला प्रमुख संपूर्णा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर शांत माधव त्रिपाठी, पारसनाथ दुबे, आर्यन, रागिनी, प्रभा, सुशील ,अनिल बाथम शामिल रहे।
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
बाँदा29सितम्बर25*अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, कन्या भोज और हवन का आयोजन*