[06/11, 5:40 PM] Ram Prakash Sharma: *मुख्यमंत्री की जनसभा में विधानसभा के प्रबल दावेदार भी नहीं जुटा सके भीड़*
*औरैया।* पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यालय तिरंगा स्टेडियम जनसभा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। इसके उपरांत उन्होंने मेडिकल कॉलेज का बटन दबाकर शिलान्यास किया इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री की जनसभा में विधानसभा के प्रबल दावेदार अपेक्षित भीड़ नहीं जुटा सके जो चर्चा का विषय रहा। आंगनवाड़ी वर्कर , आशा बहुएं व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रशासनिक दबाव में जनसभा में पहुंची। मुख्यमंत्री ने जनपद के विकास के लिए कई करोड़ की सौगात दी है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को पुनः जिताने की अपील की है। इसके अलावा औरैया विधानसभा के पूर्व विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना के चलते हुए निधन पर अफसोस जाहिर किया , तथा उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में प्रशासन के ख़ौप की वजह से आंगनवाड़ी वर्कर, आशा बहू, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि वह प्रशासन के सख्त आदेश एवं दबाव के चलते भाई दूज का त्यौहार छोड़कर जनसभा में आई हैं। वह भाई दूज जैसे पावन पर्व पर अपने भाइयों को दूज खिलाने नही जा सकी।जनसभा स्थल में महिलाओं को लंच पैकेट नहीं मिल सके। भले ही दावेदार दस हजार लंच पैकेट बांटने का दावा कर रहे हो। महिलाएं तो बगैर लंच पैकेट के ही जाती हुई देखी गई। इसके साथ ही उन्होंने लंच पैकेट नहीं मिलने की भी बात कही है। इसके अलावा वाहनों की व्यवस्था न होने के कारण कई किलोमीटर पैदल चली आंगनवाड़ी वर्कर, आशा बहूऐं व स्वयं सहायता समूह महिलाएं। बताया जाता है कि विभिन्न विकास खंडों के रोजगार सेवकों व मनरेगा मजदूरों को भी बुलाने के लिए दबाव बनाया गया। जनसभा के उपरांत औरैया दिबियापुर मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके चलते आवागमन मध्यम गति से होता रहा। जनसभा के दौरान भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[06/11, 5:40 PM] Ram Prakash Sharma: *इनसेट*
*इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण*
मेडिकल काॅलेज समेत राम मनोहर लोहिया 50 शैय्या नेत्र चिकित्सालय, भगौतीपुर में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबुआ का लोकार्पण, 50 शैय्या मैटरनिटी विंग का लोकार्पण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत किसान कल्याण केंद्र भाग्यनगर का लोकार्पण, अग्निशमन केंद्र बिधूना, अरिंद नदी पर पुल, 184 पंचायत भवन, 415 सामुदायिक शौचालय, 284 मार्ग का लोकार्पण, 59 मार्गों का शिलान्यास, वृहद गौसंरक्षण केंद्र राजुआमऊ का शिलान्यास भी किया।
[06/11, 5:40 PM] Ram Prakash Sharma: *इनसैट 2*
*चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे 590 पुलिस कर्मी, दो कंपनी पीएसी*
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए सुरक्षा के मद्देनजर 590 पुलिस कर्मचारियों के साथ दो कंपनी पीएसी चप्पे-चप्पे पर निगेहबानी करती नजर आयी। वहीं आसमान से ड्रोन भी लगातार निगेहबानी पर लगा रहा। वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ स्तर के कई अधिकारी तैनात किए गए थे। साथ सभा में मौसम संबंधी कोई दिक्कत न हो इसके लिए पंडाल को भी वाटर प्रूफ बनाया गया था।
[06/11, 7:01 PM] Ram Prakash Sharma: *अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महापंचायत आज*
*औरैया।* अनुसूचित जाति एवं जनजाति महापंचायत की समस्याओं के निराकरण के लिए महापंचायत का आयोजन रविवार को अंबेडकर नगर स्थित अंबेडकर पार्क अजीतमल में किया जा रहा है। इस महापंचायत के मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अजय पाल सिंह जाटव एवं डॉ० लक्ष्मण यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय बॉलीवुड स्टार रॉक्सन होंगे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति पर हो रहे उत्पीड़न की समस्याओं के निराकरण के लिए होने जा रही हैं। यह जानकारी आयोजन समिति के लालू अंबेडकर, वीरेंद्र सिंह गौतम, अनुज कुमार सागर, अशोक कुमार गौतम, भूपेंद्र कुमार नीरज आदि ने दी है।
[06/11, 7:36 PM] Ram Prakash Sharma: *युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत*
*अछल्दा,औरैया।* खेत में लटक रहे हाई वोल्टेज बिजली के तार के करंट से शनिवार दोपहर को एक युवक की मौत हो गई। युवक खेत में बकरी चरा रहा था। करंट लगने के बाद मौके पर ही मौत हो गई अछल्दा थाना क्षेत्र के टडैया चौकी के अंर्तगत जरेला गांव मे उस समय हडकंप मच गया जब चन्द्र मोहन पुत्र जयवीर की कंरट लगने से मौत हो गई। मृतक चन्द्र मोहन गांव के बगल खेत में बकरी चरा रहा था। उसी खेत में हाई वोल्टेज बिजली का तार काफी नीचे तक लटक रहा था, जिसमें करंट दौड़ रहा था।अचानक युवक करंट की चपेट में आ गया। उसकी गर्दन बिजली के तार से छू गई। करंट लगने से युवक वहीं गिर गया, जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह खींच कर हटाया तब तक युवक की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से परिजनों में करुण- क्रंदन गूंज रहा था।
More Stories
लखनऊ5अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
उत्तराखंड05अगस्त25* में राशन कार्ड में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़
नई दिल्ली05अगस्त25आपराधिक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज की टिप्पणियों से सुप्रीम कोर्ट हैरान, आपराधिक क्षेत्राधिकार तुरंत वापस लेने का आदेश