औरैया06नवम्बर*103 करोड़ से बनेगा पचनद बांध
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया के निवेदन पर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 जनपदों को जोड़ने वाला पर्सनल पर जल संचय योजना के अंतर्गत 103 करोड़ रुपए से बांध का निर्माण कराया जाएगा जिससे बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और विकास एवं रोजगार के भी कई साधन लागू होंगे जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और किसानों को उनकी समस्याओं से निदान भी वही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार साडे 4 साल में निरंतर प्रदेश के विकास एवं जन समस्याओं को दूर करने में लगी है और विरोधी अपनी वाहवाही के चक्कर में सरकार को बदनाम करना चाह रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि इतनी महंगाई में जहां डीजल और पेट्रोल निरंतर बढ़ रहे हैं वहीं माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर दीपावली के उपलक्ष में 12 ₹12 डीजल और पेट्रोल पर कम कर के लोगों को राहत देने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि पेट्रोल युवाओं की शान है और डीजल किसानों के लिए बहुत उपयोगी है जिससे महंगाई पर लगाम लगेगी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर24दिसम्बर24*अबेहटा में जेन सेवा केंद्र संचालक से हुई लूट का खुलासा करने में पुलिस नाकाम।*
मुगलसराय24दिसम्बर24*कांग्रेस ने निकाला ‘बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च’
बस्ती २४ दिसम्खिबर २०२४ *आखिर अपने मातहतों का शिकार बन ही गए दीपक दूबे SHO कप्तानगंज