औरैया06जुलाई*आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आरपीएफ ने किया प्रदर्शन*
*दिबियापुर,औरैया।* बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रयागराज से चलित डिस्प्ले वाहन द्वारा रेलवे स्टेशन फफूंद पर आरपीएफ की उपलब्धियों, रेलवे सुरक्षा बल के कार्य रेलवे पटरी न पार करने, पटरियों पर पत्थर व गिट्टी आदि न रखने एवं ट्रेनों पर गिट्टी पत्थर न फेंकने तथा रेलवे गेट के नीचे से न निकलने आदि के संबंध में रेल यात्रियों को जागरूक किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल बैंड द्वारा देशभक्ति के गानों पर 75 मिनट धुन बजाकर प्रस्तुति दी एवं प्रचार प्रसार किया गया।।एकत्रित बच्चो को टॉफी, एवं खाद्य सामग्री वितरित की। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ रजनीश राय स्टाफ के साथ कार्यक्रम के प्रारंभ में आगंतुक पार्टी का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*