औरैया06जुलाई2023*एसपी ने एएसपी व सीओ आवास निर्माण के लिए किया भूमि पूजन*
रिपोर्टरसत्प्रकाश बाजपेई
*दिबियापुर,औरैया।* गुरुवार को जनपद औरैया के नये अत्याधुनिक अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ आवास निर्माण का भूमि पूजन पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने किया।नगर के औरैया रोड़ पर स्थित जनता महाविघालय चंद्र नगर सेहुद के पीछे प्लाट में विधि- विधान, हवन पूजन तथा एसपी ने नींव की प्रथम ईंट स्थापित करके विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न किया। पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन पुलिस अधीक्षक आवास का शिलान्यास किया।
एसपी चारु निगम ने बताया कि जनपद औरैया में अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ आवास अत्याधुनिक व बेहतर सुविधाओं से युक्त निर्मित होगा।वही साइबर थाना भी बनेगा स्वीकृति मिल गई है, पर बजट सहित अन्य प्रक्रियाये शेष है।प्रकिया पूरी होते ही साइबर थाना का भी निर्माण जल्द बनेगा। तत्पश्चात एसपी ने ग्राउण्ड में पौधारोपण कर उपस्थित लोगों को वातावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम मे क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार , दिबियापुर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, एनटीपीसी चौकी इंचार्ज पूजा सोलंकी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों ने मौके पर उपस्थित रहकर भूमि पूजन में हिस्सा लिया।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।