औरैया05सितम्बर*संवेदना ग्रुप सामाजिक संगठन द्वारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर*
*जनहित में संस्था के सदस्यों की अनूठी पहल*
*औरैया।* संवेदना ग्रुप सेवा न्यास औरैया के तत्वावधान में पोरवाल धर्मशाला होमगंज औरैया में चार दिन दिनांक 5 सितंवर 2022 से 8 सितंवर 2022 तक थैरिपी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें भारत के प्रसिद्ध 35 थैरेपी के डा प्रवीन धींगड़ा दिल्ली व डा कु0 चारु दिल्ली द्वारा पहली बार टच धैरैपी द्वारा इलाज किया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन पोरवाल सभा रजि, औरैया के अध्यक्ष बृजेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया. इस अबसर पर बृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह शिविर लगातार चार दिन तक उपचार प्रदान करेगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। समाज सेवा के क्षेत्र में संस्था निरंतर जनसेवा के कार्य किये जा रहें हैं। मुख्य अतिथि ब्रजेन्द्र गुप्ता एवं संजीव गुप्ता ने बताया कि संस्था का यह सराहनीय प्रयास है। इस तरह के कार्यक्रम सीधे जनमानस को लाभ पहुंचाते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पोरवाल सभा औरैया के अध्यक्ष बृजेन्द्र गुप्ता ( गुड्डू दादा) आनन्द आर्य, संजीव गुप्ता, सक्षम सेंगर , अनुपम पोरवाल, अखिलेश गुप्ता एवम नीरज कुमार, असीम गुप्ता आनन्द डाबर, मुकेश कुमार, रवि, आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-