July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया05सितम्बर*बाल विकास में मनाया गया शिक्षक दिवस व किया गणेश पूजन*

औरैया05सितम्बर*बाल विकास में मनाया गया शिक्षक दिवस व किया गणेश पूजन*

औरैया05सितम्बर*बाल विकास में मनाया गया शिक्षक दिवस व किया गणेश पूजन*

*ककोर,औरैया।* जिला मुख्यालय के पास बाल विकास ज्ञान मंदिर स्कूल मे सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर आज बच्चो ने शिक्षक दिवस एक आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चो ने सभी अध्यापकों को गिफ्ट देकर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र अवस्थी ने शिक्षक के महत्व को बताया।विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक के संस्कारों का महत्त्वपूर्ण स्थान होता है। अच्छे विद्यार्थी में अच्छे गुण विद्यमान होते हैं। विद्यार्थी जीवन में संगत का बहुत बड़ा असर पड़ता है,और विद्यार्थी को कुशल से बनाने के लिए अच्छे शिक्षक का होना बहुत आवश्यक है। अच्छे शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में अच्छे गुणों को भर देते हैं। जिससे बच्चे सदैव ही देश उन्नति में कार्य करते हैं इसी क्रम में बच्चों ने गणेश भगवान को स्मरण किया और बाल मंचन भी किया। गणेश की भूमिका में बच्चे ने नृत्य किया इस नृत्य से सभी का मन मोह लियाऔर सभी बच्चों ने गणेश की पूजा अर्चना की पूरे दिन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया सही बच्चों ने टीचर का अभिवादन किया अध्यापकों ने बच्चों को शुभ आशीर्वाद दिया वह सदा सत्य मार्ग पर चलते रहे व उन्नति करें इस अवसर पर कुसुमलता वसीम रचना त्रिपाठी, अंशिका , गीता, नीतू , सृष्टि , सपना तथा अन्य अध्यापक मौजूद रहे। सभी ने बच्चों के कुशल भविष्य की कामना की है और सदैव हुई प्रगति के मार्ग पर चलते रहे का आशीर्वाद दिया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.