औरैया04सितम्बर*11 सितंबर को आयोजित लोक अदालत स्थगित 3 अक्टूबर को लगेगी लोक अदालत
*सुलह समझौते से निस्तारित होंगे वाद*
*औरैया।* जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 11 सितंबर को औरैया में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को माननीय उच्च न्यायालय के पत्रांक 3142 के संज्ञान मैं लेकर स्थगित कर दी गई है और यह लोक अदालत 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी जिसमें सुलह समझौते के माध्यम से वाद-विवाद निस्तारित किए जाएंगे। यह जानकारी अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार गुप्ता ने देते हुए बताया है कि 11 सितंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर 3 अक्टूबर मेंं सिविल दीवानी राजस्व माल चकबंदी क्रिमिनल , कंपाउंडेबल दंडिक वाद , श्रम संबंधी , विद्युत , भूमि अधिग्रहण , नगरपालिका , मोटर दुर्घटना क्लेम , बैंक रिकवरी आदि से संबंधित वादों का निस्तारण सुलह समझौते के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए न्यायिक अधिकारियों की संबंधित विभागों के अधिकारियों से लगातार वार्ता चल रही है, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण होने की प्रबल संभावना बन गई है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–