औरैया04दिसम्बर2022*पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ा*
*मय चोरी के माल व चोरी करने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया*
*औरैया।* शनिवार 3 दिसंबर 2022 को श्रेयांश अवस्थी अपने ताऊ की लड़की की शादी में सम्मलित होने के लिये उमेश वाटिका आया था जो समय करीब पौने 3 बजे अपने घर वापस आया तो घर का ताला टूटा था। घर के अन्दर जाकर देखा तो 04 चोर चोरी कर रहे थे। जिनका विरोध करने पर अभियुक्तगण द्वारा जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया गया तथा आवाज सुन कर मोहल्ले के लोगो ने पुलिस को सूचित किया पुलिस/लोगो की मदद से अभियुक्तगण को पकड़ कर मुकदमा घर में घुसकर चोरी करने की एवं जानलेवा हमला के अलावा अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम/लोगो की मदद से शुक्रवार 2 दिसंबर 2022 को रात्रीगस्त/चेकिंग के दौरान जरिये स्थानीय लोगो द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 04 चोर जो श्रेयांश अवस्थी के घर में चोरी कर रहें जिन्हें कमरे के अन्दर बंद किया गया है। इस सूचना का पुलिस टीम ने स्थानीय लोगो की मदद से तत्काल संज्ञान लेते हुए 04 अभियुक्त को घटनास्थल श्रेयांश अवस्थी निवासी भीखमपुर थाना कोतवाली औरैया के घर से उक्त 04 चोरों को मय चोरी के माल व चोरी करने वाले उपकरण एवं चोरी में प्रयोग 02 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों उपरोक्त दे देने धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। तथा बरामदर मोटरसाइकिल को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम चारों संगठित होकर चोरी के घटना को अंजाम देते है तथा चोरी के माल को आपस में बराबर-बराबर बांट कर अपने शौक पूरे करते है। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी हम लोगो ने दिनांक 13/14 नवंबर 2022 की रात्रि को डा0 भाभा पेरामेडिकल इन्सटिट्यूट बौद्ध विकाल कालोनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था तथा कुछ दिनों पहले ग्राम निगड़ा विक्रमपुर में मां गंगा देवी मंदिर से घण्टों की चोरी एवम् बालाजी ट्रेडर्स के पास से गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की थी जिसमें हम चारों के अलावा धीरू यादव भी चोरी में शामिल था। गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवकुमार दोहरे पुत्र लालाराम निवासी ग्रा0 पुरवा फकीरे थाना सहायल जिला औरैया, धीरू यादव पुत्र नन्हें यादव निवासी ग्राम लछियामऊ कंचौसी, थाना दिबियापुर जिला औरैया, अभिषेक उर्फ शिवम सिंह पुत्र अनिल निवासी ग्रा0 लछियामऊ थाना दिवायापुर जिला औरैया व अव्दुल सलाम पुत्र जुम्मन सिंह निवासी ग्राम पिण्डार्थू थाना सिकन्दरा, जिला औरैया कानपुर देहात आदि शामिल हैं। पकड़े गये अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है।अभियुक्त गणों के कब्जे से2 हजार रुपये नगद। स्मार्ट वाच, कम्बल व कपड़ा (चोरी के। चोरी करने के उपकरण 01 बोल्ट कटर, 01 सब्बल, 01 प्लास, 01 रिंच, 01 सुम्बी, 01 ताला टूटा हुआ। मोटर साइकिल नं0 यूपी 75 एच 6592 व यूपी 78 डीई 9066 घटना में प्रयुक्त (सीज)। आदि बरामद किये गये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक भागीरथ मय टीम थाना कोतवाली औरैया शामिल रहे।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला