July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया03मई*ईद मिलन पर रुरुगंज के सरांय महजनान पहुंचे विधायक प्रदीप यादव*

औरैया03मई*ईद मिलन पर रुरुगंज के सरांय महजनान पहुंचे विधायक प्रदीप यादव*

औरैया03मई*ईद मिलन पर रुरुगंज के सरांय महजनान पहुंचे विधायक प्रदीप यादव*

*मौजूदा सरकार में पत्रकार सहित देश का संविधान सुरक्षित नहीं है- प्रदीप यादव विधायक*

*हम सबको एकजुट होकर हर समस्याओं का निस्तारण करना करना होगा-सतेन्द्र सेंगर*

*औरैया।* बिधूना क्षेत्र के रूरगंज सरायमहजनान निवासी शान मोहम्मद प्रदेश सचिव मीडिया अधिकार मंच भारत एवं उनके सहयोगियों के द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया,ईद मिलन समारोह में दिबियापुर के विधायक प्रदीप यादव सहित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने ग्रामीणों को ईद की शुभकामनायें दी। ईद कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर आदि पदाधिकारियों ने दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव को प्रतिमा भेंट करते हुए बधाई दी।
ईद मिलन समारोह के दौरान दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में सविधान व पत्रकार सुरक्षित नहीं है। वहीं दूसरी ओर मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर देश के संविधान की रक्षा करनी होगी , तथा समाज की प्रत्येक समस्याओं का निस्तारण करना होगा।ईद मिलन समारोह में ग्रामीण बुजुर्गो एवं युवाओं ने विधायक प्रदीप यादव एवं सतेन्द्र सेंगर आदि का फूलमाला पहिनाकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं दूसरी ओर मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने ग्रामीण बुजुर्गो सहित युवाओं को फूलमाला पहिनाकर ईद की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र यादव राष्ट्रीय महामंत्री, विक्रम सिंह राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी, सौरभ सिंह प्रदेश सचिव, शान मोहम्मद प्रदेश सचिव, हमीद खां जिला प्रभारी , डा नागेन्द्र सिंघल, जिला सचिव, अजहरुद्दीन, जिला प्रचार मंत्री , समील अहमद , जिला व्यापार मंडल फैजान रजा जिला अध्यक्ष हरदोई , राजू खान जिला उपाध्यक्ष हरदोई , नसरुद्दीन जिला प्रचार मंत्री , इटावा , पत्रकार नईम कुरैशी , पत्रकार प्राशू व पत्रकार बलवीर सिंह मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.