औरैया03नवम्बर*धान खरीद से संबंधित समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम गठित*
.
.
*धान खरीद में आ रही है समस्या, तो सीधे कंट्रोल रूम में करें फोन*
.
.
*औरैया 03 नवम्बर 2021* – __धान खरीद के नियमित अनुश्रवण कृषकों की शिकायतों के निस्तारण एवं सूचनाओं की प्राप्ति एवं प्रेषण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट ककोर में कमरा नंबर 29 में कंट्रोल रूम खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नंबर 05683 249668 है। कंट्रोल रूम कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10 बजे से अपराहन 1 बजे तक क्रियाशील रहेगा। कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। अजय सिंह कनिष्ठ सहायक जिनका मोबाइल नंबर 7905737602 अजीत सिंह कनिष्ठ सहायक 8564098675 है।_
????????????
*जिला सूचना कार्यालय, औरैया*
????????????
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।