July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02फरवरी*कृषि राज्य मंत्री का गोद लिया हुआ गांव चल रहा घुटने के वल

औरैया02फरवरी*कृषि राज्य मंत्री का गोद लिया हुआ गांव चल रहा घुटने के वल

औरैया02फरवरी*कृषि राज्य मंत्री का गोद लिया हुआ गांव चल रहा घुटने के वल

उत्तर प्रदेश के जिला औरैया की दिबियापुर विधानसभा विधायक लाखन सिंह राजपूत कृषि राज्य मंत्री का गोद लिया हुआ गांव चल रहा घुटने के वल
औरैया जिला की विधानसभा दिबियापुर केे ब्लॉक अजीतमल ग्राम पंचायत बीघेपुर में लाखन सिंह राजपूत बीजेपी विधायक उत्तर प्रदेश कृषि  मंत्री जी का गोद लिया हुआ गांव है वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है पूरे 5 साल होने के बाद एक पंचायत घर बनाने की शुरुआत हो रही है और मंत्री जी के द्वारा प्रतीक्षालय भी बनवाया गया है गांव में किसी को भी आवास नहीं मिला है और ना ही पेंशन मिली है आर्थिक स्थिति लोगों की बहुत ही खराब है किसानों के लिए कोई सिंचाई सुविधा नहीं है जबकि लाखन सिंह राजपूत उत्तर प्रदेश के एक कृषि मंत्री होते हुए भी किसानों के लिए कुछ भी कार्य नहीं किया जबकि लाखन सिंह राजपूत जी की सरकार कहते हुए नहीं थकते कि किसानों का विकास के लिए मजदूरों का ख्याल रखने वाली सरकार है महिलाओं को और गरीब परिवारों को राशन तक मुहैया नहीं कराया जाता कोटेदार का कहना है सभी को राशन मिलता है जो मंत्री जी ने गोद लिया हुआ गांव है उसमें कुछ महिलाओं की जुबानी सुनिए उनको दो तीन बार अंगूठा लगवा लिया जाता है और राशन नहीं प्राप्त होता बीजेपी सरकार झूठे वादे करने वाली सरकार है वोट लेकर लोग चले जाते हैं फिर 5 साल बाद कोई नहीं आता गांव में कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं आता है गांव में शौचालय की व्यवस्थाएं भी संपूर्ण रूप से नहीं है महिलाओं के अंदर काफी क्रोध देखने को मिला है लाइट के हमें तो है लेकिन वहां पर लाइट के तार उपलब्ध नहीं है इसलिए उत्तर प्रदेश कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत जी का गांव गोद लिया हुआ घुटनों के बल चल रहा है

जिला संवाददाता प्रतिभा अवस्थी की रिपोर्ट कैमरामैन जूली इंडियन के साथ

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.