October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02नवम्बर*आपसी बातचीत से डीएसओ व पत्रकार के बीच सुलह*

औरैया02नवम्बर*आपसी बातचीत से डीएसओ व पत्रकार के बीच सुलह*

औरैया02नवम्बर*आपसी बातचीत से डीएसओ व पत्रकार के बीच सुलह*

*जिलाधिकारी की मीटिंग में डीएसओ व पत्रकार के बीच बना सामंजस्य*

*ककोर,औरैया।* मंगलवार एक नवंबर 2022 को जिलापूर्ति अधिकारी व पत्रकार के बीच कल काफी बहस हो गई थी। विवाद बढ़ने के बाद दीपक अवस्थी द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया था। जिसमें डीएसओ एक पत्रकार का मोबाइल छीनने का प्रयास करते दिख रहे हैं, और डीएसओ ने दीपक अवस्थी को दलाल, टुच्चा पत्रकार कहकर ऑफिस से बाहर निकल जाने के लिए बोल दिया था।
इस प्रकार की बेज्जती से आहत होकर दीपक अवस्थी ने अपने साथ हुए बर्ताव का वीडियो वायरल किया। बायरल होने के बाद पत्रकारों ने खबर को संज्ञान में लेकर प्रमुखता से चलाई। जब अधिकारियों से जवाब चाहा तो अधिकारी कुछ भी बोलने के पक्ष में नहीं थे। देर शाम जिलाधिकारी ने उस वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच एडीएम द्वारा कराए जाने की पुष्टि की। उसके बाद जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने सुबह 11 बजे धरना देने का कार्यक्रम बनाया गया। जिसके बाद करीब एक सैकड़ा पत्रकार बंधु जिला मुख्यालय एकत्रित हुए, और उप जिलाधिकारी के अनुरोध पर मानस सभागार में वार्ता हुई।जिलाधिकारी ने दीपक अवस्थी का पक्ष सुनने के बाद डीएसओ देवमणि मिश्रा के पक्ष को सुना। जिसमें देवमणि मिश्रा ने अपनी गलती स्वीकार की, और भविष्य में किसी के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करने की बात कही। जिलाधिकारी के कहने पर भविष्य में ऐसी गलती किसी भी अधिकारी द्वारा न हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। पत्रकार के प्रति जवाबदेही हम लोगों का काम है ,और जवाब देना ही पड़ेगा। धैर्य के साथ पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया जाए। इसके बाद मामले को तूल न देकर आपसी रजामंदी करा दी गई। जिस पर सभी पत्रकार बंधु सहमत हुए, और पत्रकारों ने जिलाधिकारी की कोशिशों को काफी सराहा।

Taza Khabar