July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया01मई*30 अप्रैल 2022 को अभिभावक अभिविन्यास, योग्यता पदक एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया गया

औरैया01मई*30 अप्रैल 2022 को अभिभावक अभिविन्यास, योग्यता पदक एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया गया

औरैया01मई*30 अप्रैल 2022 को अभिभावक अभिविन्यास, योग्यता पदक एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया गया

शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल औरैया में आज दिनांक 30 अप्रैल 2022 को अभिभावक अभिविन्यास, योग्यता पदक एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने अभिभावकों को चंदन का तिलक लगाकर उनका हार्दिक स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय अध्यक्ष श्री अनिल हाडा जी, संस्थापक सचिव एवं प्रबंधक श्री देवेंद्र गुप्ता जी, सदस्य श्री अनंगपाल जी तोमर, श्री मनीष गुप्ता जी सहित प्रधानाचार्य डॉ.मीनाक्षी नरूला जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन रौनक दीक्षित एवं अभिषेक गुर्जर ने किया,जिसमें विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना ‘हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी अंबे विमल मति दे’ को लयात्मक स्वर से प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने ‘ढोल बाजे’ गाने पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों को योग्यता पदक से सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्या, अध्यक्ष महोदय एवं प्रबंधक जी ने बच्चों के अप्रतिम योग्यता की सराहना करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया। छात्र एवं छात्राओं ने अपने अद्भुत प्रदर्शन के द्वारा शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। छात्र अनंत चौहान ने ‘दॉंतों तले उंगली दबाने’ वाला जादू दिखा कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या डॉ.मीनाक्षी नरूला जी ने विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य की ओर अग्रसर करते हुए उन्हें संबोधित किया और कहा, कि शिक्षा केवल किताबों में ही नहीं है बल्कि हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे चलकर अपने सपनों को साकार करते हुए कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में कार्यरत कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार से सम्मानित किया। अभिभावकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की कृतज्ञता को व्यक्त करते हुए शेमफोर्ड स्कूल के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। अध्यक्ष श्री अनिल हाडा जी एवं प्रबंधक श्री देवेंद्र गुप्ता जी ने सभी विद्यार्थियों सहित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और विद्यालय में उनके अप्रतिम सहयोग की कामना भी की I इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहताश सर, डॉली मैम, कविता मैम, दीप्ति मैम, सावित्री मैम एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा I
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

औरैया से प्रतिभा अवस्थी की रिपोर्ट यूपीआजतक

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.