औरैया01फरवरी*शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को पुलिस व सीआरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च*
*बिधूना,औरैया।* शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा बिधूना नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का आवाहन करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिया गया।पुलिस व सीआरपीएफ का यह संयुक्त फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर फीडर रोड अछल्दा रोड मेन रोड रामगढ़ रोड नदी तिराहा बेला बाईपास किशनी रोड भरथना रोड पर होते हुए पुनः कोतवाली पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान यह जवान कस्बे के मतदान केंद्रों पर भी गए और वहां पर लोगों को सुरक्षा का भरोसा देकर आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की।
More Stories
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*
अयोध्या06जूलाई26*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी