औरैया01फरवरी2023*पी आर डी जवानकी बीमारी के चलते हुई मौत
,अजीतमल कोतवाली झेत्र के ऊँचा चौकी के अंतर्गत हैदरपुर के मजरा रमपुरा निवासी नरेश बाबू पुत्र श्याम लाल उम्र 56का सुवह लम्बी केसर जैसी बीमारी के चलते निधन हो गया ।परिजनों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से पीआर डी में रहकर परिवार का भरण पोषण करता था उनके निधन से ग्रामीणों पूर्व प्रधान मुलायम सिंह व अलगुराम, राम शंकर आदि ने दुख व्यक्त किया ।इनके 2 पुत्र व 2 पुत्री हैं एक पुत्री की शादी हो गयी है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।